Samsung Galaxy M30 और Samsung Galaxy M20 को छूट के साथ बेचा जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज के ये दोनों हैंडसेट अमेज़न इंडिया और सैमसंग की अपनी वेबसाइट पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करके अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। अभी कुछ दिन पहले अमेज़न इंडिया की फ्रीडम सेल में इन दोनों फोन को छूट के साथ बेचा जा रहा था। इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी एम30 और गैलेक्सी एम20 मौज़ूदा कीमत में ही उपलब्ध थे। याद रहे कि सैमसंग गैलेक्सी एम20 को भारत में इस साल जनवरी महीने में सैमसंग गैलेक्सी एम10 के साथ लॉन्च किया गया था। इसके एक महीने बाद सैमसंग गैलेक्सी एम30 को लाया गया। गैलेक्सी एम सीरीज़ के तीनों ही फोन एंड्रॉयड ओरियो के साथ आए थे। लेकिन उन्हें बाद में एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई अपडेट मिल गया।
अमेज़न इंडिया और
सैमसंग ऑनलाइन स्टोर की लिस्टिंग के मुताबिक,
सैमसंग गैलेक्सी एम30 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। आम तौर पर इसकी
कीमत 14,990 रुपये रहती है। दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी एम30 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये के बजाय 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी एम20 का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,990 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 11,990 रुपये में बेचा जा रहा है। याद रहे कि Samsung Galaxy M20 को
10,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा सैमसंग ऑनलाइन शॉप और अमेज़न इंडिया पर पुराने फोन को एक्सचेंज करने की भी सुविधा है।
गौर करने वाली बात है कि गैलेक्सी एम सीरीज़ के फोन की कीमत में ऐसे वक्त पर कटौती की गई है जब मार्केट में
Realme और
Xiaomi जैसे ब्रांड के नए फोन आने वाले हैं। इस हफ्ते
20 अगस्त को रियलमी द्वारा
रियलमी 5 और
रियलमी 5 प्रो को लॉन्च किया जाएगा। दूसरी, शाओमी भारतीय मार्केट में
21 अगस्त को अपना तीसरा एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन शाओमी मी ए3 लाने वाली है।