एशिया की टॉप कंपनियों में शामिल Reliance इंडस्ट्रीज ने सोमवार को अपनी 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में एक बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए Google के साथ काम करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने देश में 5G टेलीकॉम सर्विसेज शुरू करने के लिए लगभग 25 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने की योजना भी बनाई है।
AGM में
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि रिलायंस जियो इंफोकॉम का 5G नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़ा होगा। ये सर्विसेज जल्द ही दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे मेट्रो में शुरू की जाएंगी। अगले वर्ष दिसंबर तक देश भर में इनका दायरा बढ़ाया जाएगा। Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के साथ मिलकर डिवेलप किया जा रहा रिलायंस का नया स्मार्टफोन काफी अफोर्डेबल होगा। इस सेगमेंट में सबसे कम प्राइस वाला मौजूदा स्मार्टफोन लगभग 12,000 रुपये का है। 5G कनेक्टिविटी में डेटा स्पीड 4G की तुलना में 10 गुना तक अधिक हो सकती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेल्फ-ड्राइविंग कारों जैसी उभरती हुई टेक्नोलॉजी के लिए हाई डेटा स्पीड महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही जियो ने Air Fiber कही जाने वाली सर्विस भी शुरू की है। इससे 5G हॉटस्पॉट के लिए
सपोर्ट मिलेगा और यूजर्स को इस तेज स्पीड वाले नेटवर्क पर वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
रिलायंस जियो ने लगभग छह वर्ष पहले सस्ते डेटा प्लान और मुफ्त वॉयस सर्विसेज के साथ देश के टेलीकॉम मार्केट में बड़ा बदलाव किया था। इससे कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या तेजी से बढ़ी थी और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी अपने टैरिफ घटाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। हाल ही में हुई स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिलायंस जियो ने लगभग 11 अरब डॉलर का स्पेक्ट्रम हासिल किया था। यह इस नीलामी में सबसे अधिक खर्च करने वाली कंपनी थी।
कंपनी की AGM में रिलायंस में उत्तराधिकार को सौंपने की भी घोषणा की गई। इसमें मुकेश अंबानी की बेटी ईशा को रिलायंस ग्रुप के रिटेल बिजनेस का हेड बनाना शामिल है। इससे पहले जून में आकाश अंबानी को रिलायंस जियो इंफोकॉम का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। बिजनेस को आगे बढ़ाने को लेकर ईशा ने AGM में बताया कि रिलायंस रिटेल जल्द ही फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) बिजनेस भी शुरू करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।