Redmi Turbo 3 को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती बिक्री कथित तौर पर बहुत जबरदस्त रही है। अब, इसे खरीदने वाले शुरुआती ग्राहकों में से किसी एक को इनाम के तौर पर Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार - SU7 को एक साल तक बिना किसी लागत के चलाने का मौका मिलने वाला है। बता दें कि Xiaomi के CEO लेई जून ने Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद
कहा था कि यदि यह स्मार्टफोन अपने शुरुआती सेल टार्गेट को हासिल कर लेता है तो वह Redmi के जनरल मैनेजर को Xiaomi SU7 कार गिफ्ट में देंगे। अब, ऐसा प्रतीत होता है कि जून को अपना वादा निभाना पड़ेगा, क्योंकि Redmi Turbo 3 ने कथित तौर पर चीन में अच्छी बिक्री की है।
Redmi के जनरल मैनेजर वांग टेंग ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक
पोस्ट के जरिए बताया है कि Redmi Turbo 3 ने अच्छी सेल फिगर हासिल की है। उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन अपने प्राइस सेगमेंट में नए जारी किए गए डिवाइसेज के बीच "फर्स्ट वीक सेल चैंपियन" के रूप में उभरा है। सेल शुरू होने के केवल 30 मिनट के भीतर, इसने 2000 से 3000 CNY प्राइस कैटेगरी में इस वर्ष का एक नया रिकॉर्ड बनाया। इस जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए आभार व्यक्त करते हुए, टेंग ने वीबो पर घोषित किया कि शुरुआती सेल में फोन खरीदने वालों में से किसी एक भाग्यशाली खरीदार को Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान का उपयोग करने के लिए एक साल का अधिकार दिया जाएगा।
Xiaomi के आधिकारिक चैनलों के जरिए 10 अप्रैल को 20:00 बजे (चीनी समय) से 15 अप्रैल को 23:59 बजे (चीनी समय) के बीच की गई खरीदारी में से एक को चुना जाएगा। टेंग 23 अप्रैल को अपने आधिकारिक वीबो और डॉयिन अकाउंट के जरिए विजेता को घोषित करेंगे।
हालांकि, इसमें कुछ टर्म्स रखी गई हैं। खरीदार की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उनके पास कम से कम दो साल पहले प्राप्त ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके अलावा, SU7 के एक साल के उपयोग के अधिकार का दावा करने के लिए विजेता को Turbo 3 का परचेज ऑर्डर दिखाना होगा और वह इस EV को मॉडिफाई नहीं करा सकेगा।
बता दें कि चीन में
पेश किया गया नया मॉडल Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 3 SoC पर काम करता है और इसमें Xiaomi का HyperOS इंटरफेस मिलता है। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 मेन रियर कैमरा है और यह अपनी पावर 5,000mAh की बैटरी है से लेता है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi ने स्टैंडर्ड मॉडल के साथ Redmi Turbo 3 का Harry Potter लिमिटेड एडिशन भी पेश किया है।
Redmi Turbo 3 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,450 रुपये) है। वहीं, इसके 16GB + 512GB की कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,000 रुपये) है और टॉप-एंड 16GB + 1TB मॉडल की कीमत CNY 2,799 (लगभग 32,000 रुपये) है।