भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट तेज़ी से बदल रही है। इस सेगमेंट में Xiaomi, Realme और Samsung ने अपने पैर जमा रखे हैं। मिड-रेंज मार्केट में प्रतियोगिता चरम पर है, जहां हर ब्रांड आक्रामक कीमत के साथ अपने स्मार्टफोन पर कई प्रीमियम हार्डवेयर को चुन रहे हैं। Realme 6 सीरीज़, Poco X2, Samsung Galaxy M31 और हाल ही में लॉन्च हुआ Motorola One Fusion+ इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं। सभी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,000 रुपये से कम है और इनमें कुछ बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। यदि आपको एक अच्छे कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन की तलाश है तो आज यह गाइड आपके काम आने वाली है। यहां हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप मिलता है। अच्छी बात यह है कि नीचे दिए सभी स्मार्टफोन भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है। हां, इनमें से कुछ स्मार्टफोन के हाई-एंड वेरिएंट के लिए आपके थोड़े अधिक पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। तो यदि आपको भी 20,000 रुपये के अंदर 64-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप वाले बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश है तो यह पोस्ट आपके लिए हैं। बिना देरी किए चलिए नज़र डालते हैं इन बेस्ट स्मार्टफोन पर।
Realme 6 / Realme 6 Pro
Realme 6 सीरीज़ भारत में इस साल मार्च की शुरुआत में लॉन्च हुई थी। सीरीज़ में दो स्मार्टफोन आते हैं -
Realme 6 और Realme 6 Pro। दोनों स्मार्टफोन 64-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। हालांकि कीमत में अंतर है। मार्च के समय रियलमी 6 को कंपनी ने 12,999 रुपये और रियलमी 6 प्रो को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, लेकिन तब से अब तक स्मार्टफोन की कीमत को कई बार बढ़ाया जा चुका है, जिसके चलते Realme 6 की शुरुआती कीमत अब 14,999 रुपये और
Realme 6 Pro की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये हो गई है। दोनों स्मार्टफोन के टॉप मॉडल 20,000 रुपये से कम कीमत में मिलते हैं।
रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन में चार रियर कैमरें मिलते हैं। दोनों फोन में एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर मिलता है और दोनों ही फोन 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ आते हैं। एक सेंसर का फर्क है। Realme 6 में 2 मेगापिक्सल का सेंसर पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए मिलता है। वहीं, Realme 6 Pro में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है, जिसमें 20x हाइब्रिड ज़ूम सपोर्ट शामिल है।
Redmi Note 9 Pro Max
लिस्ट का अगला स्मर्टफोन रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स है, जो मिड-रेंज सेगमेंट में काफी सफल रहा है। इस स्मार्टफोन को भी इस साल मार्च में लॉन्च किया गया और अपनी दमदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन बैटरी लाइफ और 64-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप के चलते इसनेस काफी सफलता हासिल की है। इस फोन की कीमत में भी काफी बदलाव आया है। लॉन्च कीमत की तुलना में स्मार्टफोन अब महंगा हो गया है। फोन के तीन वेरिएंट हैं।
Redmi Note 9 Pro Max के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 18,499 और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है।
Redmi Note 9 Pro Max के क्वाड रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। यहां पर 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फोन में RAW फोटोग्राफी के लिए सपोर्ट है। इसके अलावा स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
Samsung Galaxy M31 / Samsung Galaxy M31s
Samsung ने भी 2020 में मिड-रेंज मार्केट में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। कंपनी की Galaxy M-सीरीज़ के स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय हुए हैं।
Samsung Galaxy M31 और Galaxy M31s भी कंपनी के काफी सफल स्मार्टफोन हैं। दोनों स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी एम31 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Bright GW1 प्राइमरी सेंसर इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं,
Samsung Galaxy M31s में भी 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, लेकिन यहां Sony IMX682 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम31 की के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपये है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के दोनों वेरिएंट के लिए आपको थोड़ी ज्यादा कीमत देनी होगी। फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट 20,499 रुपये और 8 जीबी रैम वेरिएंट 22,499 रुपये में आता है।
Motorola One Fusion+
मोटोरोला ने लंबे समय के बाद मिड-रेंज मार्केट में एक ऐसा फोन लॉन्च किया, जिसने काफी तारीफ बटोरी। फोन की कई खासियते हैं, जिनमें बड़ी बैटरी, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और बड़ा डिस्प्ले शामिल है। हालांकि इसका रियर कैमरा सेटअप भी इसकी एक बड़ी खासियत है। यह स्मार्टफोन भारत में जून में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद Motorola One Fusion+ की कीमत में भी बढ़ोतरी हो चुकी है, जिसके बाद अब इसका 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,499 रुपये में बेचा जाता है।
Motorola One Fusion+ के पीछे शामिल क्वाड कैमरों में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट में पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।
Poco X2
Poco X2 चार रियर कैमरों से लैस है। कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल पोजीशन में है। लेकिन कैमरा सेटअप के किनारे पर सर्कुलर आकार में रिंग है। पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.89 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। पोको एक्स2 डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। यहां 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। यदि आप Motorola One Fusion+ और Poco X2 के कैमरा के बीच का अंतर जानना चाहते हैं तो इनके बीच का कैमरा रिव्यू और अंतर
यहां पढ़ सकते हैं।
Poco X2 के 6 जीबी + 64 जीबी और 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 17,499 रुपये और 18,499 रुपये है। इसके अलावा इसका एक 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 21,499 रुपये है।
Redmi Note 8 Pro
लिस्ट का सबसे पुराना स्मार्टफोन, लेकिन काफी सक्षम स्मार्टफोन है
Redmi Note 8 Pro। रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। इसके 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है।
रेडमी नोट 8 प्रो में चार रियर कैमरे हैं। यह कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन था। इस सेंसर के साथ कंपनी ने सेटअप में एक 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी दिए हैं। फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।