48 मेगापिक्सल कैमरे वाले इन स्मार्टफोन का है सबको इंतजार

दुनियाभर की निगाहें इस महीने लॉन्च होने वाले 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस इन स्मार्टफोन पर रहेंगी।

48 मेगापिक्सल कैमरे वाले इन स्मार्टफोन का है सबको इंतजार

Vivo V15 Pro, Redmi Note 7, Oppo F11 Pro: 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले इन स्मार्टफोन का है सबको इंतजार

ख़ास बातें
  • Vivo अपने अगले वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन से 20 फरवरी को पर्दा उठाएगी
  • स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है Xiaomi Redmi Note 7
  • ओप्पो एफ11 प्रो सुपर नाइट मोड को सपोर्ट करेगा
विज्ञापन
2019 में लॉन्च होने वाले आगामी स्मार्टफोन बड़े बदलाव के साथ देखने को मिलेंगे, जैसे कि इस साल हैंडसेट निर्माता कंपनियां अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन और 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले फोन को लॉन्च करेंगी। दुनियाभर की निगाहें इस महीने लॉन्च होने वाले 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस Vivo V15 Pro और Redmi Note 7 स्मार्टफोन पर रहेंगी। ये दोनों ही स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर कौन-कौन से स्मार्टफोन हैं जो इस साल 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ उतारे जा सकते हैं।
 

Vivo V15 Pro

हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो इस माह 20 फरवरी 2019 को भारतीय बाजार में अपने Vivo V15 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। वीवो ब्रांड के आगामी स्मार्टफोन Vivo V15 Pro को Amazon India पर बनी माइक्रोसाइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है। माइक्रोसाइट पर लिस्टिंग से पता चला है कि वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। कुछ दिनों पहले Vivo India के यूट्यूब चैनल पर आधिकारिक टीजर को जारी किया गया था। टीजर से इस बात की पुष्टि हो गई है कि Vivo V15 Pro स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का क्वाड-पिक्सल कैमरा सेंसर रहेगा।

Amazon.in लिस्टिंग से इस बात की जानकारी प्राप्त हुई थी कि फोटोग्राफी के लिए Vivo V15 Pro के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फोन के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, लाउडस्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड स्लॉट को जगह मिली है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि, ट्रिपल रियर कैमरा ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से लैस है।
 

Redmi Note 7

कंपनी ने हाल ही में Redmi Note 7 को भारत में लॉन्च किए जाने की तारीख का खुलासा किया है। शाओमी इंडिया ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि रेडमी नोट 7 को 28 फरवरी 2019 को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। Xiaomi का यह पहला 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन है जो भारत में लॉन्च होने जा रहा है। 28 फरवरी को आयोजित इवेंट के दौरान Redmi Note 7 की भारत में कीमत और उपलब्धता के संबंध में जानकारी सामने आएगी।

Redmi Note 7 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। भारत में भी यह फोन इन्हीं हार्डवेयर के साथ आएगा। डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी नोट 7 मीयूआई 9 पर आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम मिलेगी। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 7 में दो रियर कैमरे हैं। एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगाापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है जिसका अर्पचर एफ/1.8 और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और वाई-फाई सपोर्ट शामिल है। रेडमी नोट 7 का डाइमेंशन 159.21x75.21x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 186 ग्राम।
 

Oppo F11 Pro

ओप्पो पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस होगा। Oppo F11 Pro को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा और इस संबंध में टीज़र ज़ारी किए जाने लगे हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में सुपर नाइट मोड भी दिया जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल अगस्त महीने में लॉन्च किए गए Oppo F9 Pro का अपग्रेड होगा Oppo F11 Pro। हैंडसेट के दाम और उपलब्धता के संबंध में फिलहाल अभी कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन इसका भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाना तय है।

फोन में पिछले हिस्से पर दो कैमरे होंगे जिसमें एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। कंपनी Sony IMX586 सेंसर और Samsung GM1 सेंसर में कौन सा इस्तेमाल करेगी, यह अभी साफ नहीं है।
 

Moto Z4 Play

Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला का Moto Z4 Play स्मार्टफोन के ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। कुछ समय पूर्व 91Mobiles ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक किए थे। दावा है कि Moto Z4 Play आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इसमें 6.22 इंच फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 441 पिक्सल डेनसिटी और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो होगा। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ रैम और स्टोरेज आधारित दो मॉडल होंगे-  4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज।

कैमरे की बात करें तो इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Moto Z4 Play में 48 मेगापिक्सल Q Technology का S5KGM1SP सेंसर होगा। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। बैटरी 3,600 एमएएच की हो सकती है। स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हैंडसेट को सबसे पहले इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
 

Redmi Note 7 Pro

रेडमी नोट 7 के लॉन्च इवेंट में Xiaomi ने इस बात का ऐलान किया था कि 48 मेगापिक्सल Sony IMX86 सेंसर से लैस Redmi Note 7 Pro को जल्द लॉन्च किया जाएगा। रेडमी ब्रांड के प्रमुख ने Weibo पर पूछा कि यूज़र को Redmi Note 7 Pro से क्या उम्मीदें हैं। इसके जवाब में एक यूज़र ने 3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट की छुट्टी करके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लाने का सुझाव दिया था। इस पोस्ट को शाओमी के सीईओ ली जून द्वारा पसंद किया गया। ली जून ने इस पोस्ट को वीबो पर रीपोस्ट किया और साथ लू विबिंग को टैग भी किया। ऐसा लगता है कि Redmi Note 7 Pro का 3 जीबी रैम वेरिएंट नहीं होगा।

कंपनी द्वारा जारी एक टीजर से इस बात का भी संकेत मिला था कि रेडमी नोट 7 प्रो में 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स86 प्राइमरी सेंसर होगा। फिलहाल इस बात संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इसे कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन स्मार्टफोन को सबसे पहले इंटरनेशनल मार्केट में उतारा जाने की उम्मीद है।
 

Meizu M9 Note (संभावित)

मोबाइल निर्माता कंपनी मेज़ू के Meizu M9 Note स्मार्टफोन को कुछ समय पूर्व चीनी सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से मेज़ू एम9 नोट के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सामने आई थी। Meizu M9 Note का कथित प्रतिद्धंदी हैंडसेट Xiaomi का Redmi Note 7 स्मार्टफोन होगा। TENAA लिस्टिंग में हैंडसेट का मॉडल नंबर M923Q दिख रहा है। इस बात का भी पता चला है कि स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है। फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर यह स्मार्टफोन कब लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा अभी कोई आधिकारिक जानकारी भी सामने नहीं आई है।
 

Xiaomi Redmi Pro 2 (संभावित)

शाओमी रेडमी प्रो 2 का टीज़र ज़ारी पिछले साल दिसंबर में जारी हुआ था। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वही मॉडल है जिसका टीज़र 48 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर के साथ ज़ारी हुआ था। Redmi Pro 2 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी लीक हुए टीज़र से सामने आई है जिन्हें Weibo पर सार्वजनिक किया गया है। टीज़र में कैमरा के फीचर का ज़िक्र नहीं है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि Redmi Pro 2 मॉडल ही 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Tecno Spark 20 Pro 5G आया FCC और TDRA पर नजर, 8GB RAM, 4900mAh के साथ देगा दस्तक
  2. Realme Narzo 70x 5G के साथ Narzo 70 5G भी होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, Dimensity 7050 SoC से होगा लैस
  3. Nothing Phone (3) लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, 2024 की दूसरी तिमाही में दे सकता दस्तक!
  4. Realme जल्द भारत में लॉन्च करेगी Narzo 70 5G, प्राइस रेंज का खुलासा
  5. Vivo Y38 5G फोन 6,000mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द होगा लॉन्च! मिले दो सर्टिफिकेशन्स
  6. Teclast T65 Max: 10,000mAh बैटरी और 13-इंच डिस्प्ले वाला टैबलेट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. Tinder 'Share My Date': अब डेट की डिटेल्स दोस्तों और परिवार के साथ करें शेयर, ऐसे काम करता है नया फीचर
  8. Zomato से ऑर्डर करना पड़ेगा और महंगा, प्लेटफॉर्म फीस में 25% इजाफा, इस स्पेशल डिलीवरी सर्विस को भी किया बंद
  9. TCS में वर्क फ्रॉम होम वाले वर्कर्स को नहीं मिलेगी वेरिएबल पे!
  10. Xiaomi Smart Band 9 आया कई सर्टिफिकेशन पर नजर, ग्लोबल स्तर पर जल्द होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »