Xiaomi के लेटेस्ट Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 स्मार्टफोन को बुधवार को आयोजित सेल के दौरान ग्राहकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला। सेल शुरू होने के कुछ सेकेंड बाद ही हैंडसेट आउट-ऑफ-स्टॉक हो गए थे। बुधवार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित सेल के दौरान अगर आप रेडमी नोट 7 प्रो और रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन को नहीं खरीद पाए तो बता दें कि Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 स्मार्टफोन की अगली सेल अब 20 मार्च 2019 को आयोजित होगी।
रेडमी नोट 7 और
रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन की सेल 20 मार्च 2019 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Xiaomi ने इस फोन के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी की है। 249 रुपये या 349 रुपये के रीचार्ज पर हैंडसेट के साथ 1,120 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। Flipkart से इनमें से किसी भी हैंडसेट को एक्सिस बज़ क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro खरीदने वाले
जियो यूज़र्स अगर 198 रुपये या उससे अधिक का रीचार्ज करते हैं तो वह दोगुना डेटा पाएंगे। दोगुना डेटा के अलावा Jio यूज़र्स रेडमी नोट सीरीज़ के फोन के साथ 2,400 रुपये का कैशबैक वाउचर भी पाएंगे। इसके लिए 299 रुपये का जियो रीचार्ज इस्तेमाल करना होगा।
Redmi Note 7 की पहली सेल को लेकर कंपनी ने
दावा किया था कि सेल में 2 लाख से ज्यादा रेडमी नोट 7 हैंडसेट बिके थे। बुधवार को आयोजित सेल के दौरान
रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन भी सेल शुरू होने के कुछ ही सेकेंड में आउट-ऑफ-स्टॉक हो गया था।
Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 की भारत में कीमत
शाओमी ने Redmi Note 7 Pro के दो वेरिएंट उपलब्ध कराए हैं। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। ग्राहक रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी + 128 जीबी वर्ज़न को 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे। यह नेप्ट्यून ब्लू, नेब्यूला रेड और स्पेस ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। पहले दो कलर वेरिएंट ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आते हैं। भारत में रेडमी नोट 7 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस दाम में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। Redmi Note 7 को तीन कलर वेरिएंट में उतारा गया है- ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सेफायर ब्लू।