Xiaomi इस महीने की शुरुआत में
Mi Super Sale का आगाज़ किया था और अब कंपनी ने इस सेल की एक बार फिर शुरुआत कर दी है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर इस सेल की शुरुआत हो चुकी है और यह सेल 31 जनवरी 2020 तक चलेगी। इस सेल के दौरान शाओमी अपने कुछ चुनिंदा फोन पर डिस्काउंट की पेशकश करती है। सेल में Redmi Note 7 Pro, Redmi K20 Series, Poco F1 सेमत कुछ नए फोन पर भी डील्स और डिस्काउंट मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को मी सुपर सेल में बिना ब्याज वाली किस्तों का विकल्प भी मिलता है। पुराने फोन को एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त छूट भी दी जाती है। सेल के दौरान मिलने वाली डील्स इस प्रकार है।
Redmi Go शाओमी का भारत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। यह फोन एंड्रॉयड गो के साथ आता है। हाल ही में कंपनी ने इस फोन की कीमत में स्थाई कटौती की थी, जिसके बाद फोन की शुरुआती कीमत 4,299 रुपये हो गई थी। इस सेल के दौरान भी ग्राहक फोन को इसी कीमत में खरीद सकते हैं। कंपनी का पॉप्युलर फोन Redmi Note 7 Pro का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट
9,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जो कंपनी के मुताबिक, एमआरपी से 4,000 रुपये कम है। रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये और 6 जीबी और 128 जीबी मॉडल को 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
इसी तरह Mi Super Sale में Redmi Note 7S के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को
8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस लाइअप का सबसे सस्ता फोन रेडमी 7ए भी सेल के दौरान 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
Xiaomi ने हाल ही में Remdi K20 Series की कीमत में भी कटौती की थी। यह फोन इस मी सुपर सेल के दौरान नई कीमत में बेचा जा रहा है। रेडमी के20 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन के 6 जीबी और 128 जीबी मॉडल का दाम 22,999 रुपये है। इसी तरह Redmi K20 Pro के 6 जीबी और 128 जीबी मॉडल को 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
शाओमी की नई Redmi Note 8 Series पर भी डील दी जा रही है। रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसका सबसे हाई-एंड वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन के साथ कंपनी 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है।