Redmi Note 14 5G Launch date in India : जैसी उम्मीद लगाई जा रही थी, वैसा ही हुआ है। शाओमी की रेडमी नोट 14 5जी (Redmi Note 14 5G) सीरीज भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह लॉन्च 9 दिसंबर को होगा। दिलचस्प यह है कि कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में Redmi Note 13 सीरीज को पेश किया था और अब वह रेडमी नोट 14 सीरीज ला रही है। जो टीजर शेयर किया गया है, उसमें स्क्वरकल कैमरा मॉड्यूल (squircle camera module) नजर आता है। साथ ही ‘सुपर कैमरा', ‘सुपर एआई' जैसी टैगलाइन दी गई हैं। इसका मतलब है कि नई सीरीज के कैमरा कई एआई फीचर्स से लैस होंगे।
कंपनी ने Redmi Note 14,
Note 14 Pro और
Redmi Note 14 Pro+ को सितंबर में चीन में पेश किया था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि तीनों मॉडल भारत में भी आएंगे।
हालांकि भारत और ग्लोबल मार्केट्स में आने वाले रेडमी 14 सीरीज मॉडल चीन में लॉन्च हुए मॉडलों से अलग हो सकते हैं। Redmi Note14 Pro+ में 200 मेगापिक्सल का सैमसंग का सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और एक 8 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस मिल सकता है।
Redmi Note14 Pro मॉडल में भी 200 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 8 एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा, लेकिन तीसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस की बजाए एक 2MP का मैक्रो लेंस रहेगा। चीन में आए इन रेडमी मॉडल्स में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। नई नोट सीरीज को एंड्रॉयड 14 ओएस से पैक किया जा सकता है।
इन फोन्स में 5500 से लेकर 6200 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग होगी। ये फोन 90 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकते हैं और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा व स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसरों से पैक हो सकते हैं।