Xiaomi का फैन फेस्टिवल नजदीक है जिसमें कंपनी कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। Xiaomi 2024 Fan Festival में स्मार्टफोन मेकर की ओर से Redmi Buds 5 Pro, Redmi Watch 4, और Redmi Note 13 Pro Plus 5G के नए कलर वेरिएंट भी पेश किए जाएंगे। इसमें से कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro Plus 5G को टीज भी कर दिया गया है। आइए जानते हैं कैसा होगा इस फोन का नया वेरिएंट।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया जा रहा है जिसे कंपनी ने अब अधिकारिक रूप से टीज भी कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शाओमी ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें फोन को टीज किया गया है। इस नए कलर को मिस्टीक सिल्वर (Mystic Silver) नाम दिया गया है। यानी फोन सिल्वर फिनिश में आएगा। यह लिमिटिड एडिशन में लॉन्च होने वाला फोन है। फोन के रियर पैनल पर कंपनी ने एक शानदार डिजाइन दिया है जो X की आकृति बनाता है। लोगो देखने में आकर्षक है और फोन पर सुंदर लगता है।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G इससे पहले Fusion White, Fusion Black और Fusion Purple कलर में उपलब्ध है। फोन में 6.67 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन दिया गया है। यानी बेहतरीन एचडी कंटेंट का सपोर्ट इसमें दिया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसिंग की बात करें तो यह MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिप के साथ आता है। इसमें 16GB रैम, और 512GB स्टोरेज मिलती है। ग्राफिक्स के लिए Mali G610 MC4 GPU का सपोर्ट है।
कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। पावर के लिए इसमें 5000mAh बैटरी है, जिसके साथ में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। भारत में Redmi Note 13 Pro+ के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। जबकि 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है।