चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi ने इस वर्ष की शुरुआत में भारत में Redmi Note 13 Pro+ को लॉन्च किया था। इसके साथ Note 13 5G और Note 13 Pro 5G भी लाए गए थे। कंपनी ने देश में Redmi Note 13 Pro+ 5G चैम्पियंस एडिशन लाने की पुष्टि की है।
Note 13 Pro+ 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7200-Ultra SoC दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 120 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसे तीन कलर्स और तीन RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया गया था।
देश में
कंपनी की यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैम्पियंस एडिशन को 30 अप्रैल को लॉन्च करने की जानकारी दी है। इस पोस्ट के साथ दिए गए टीजर में इस स्मार्टफोन का बैक पैनल दिख रहा है। यह ब्लू कलर में है और इसके ऊपर दाएं कोने पर अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) का लोगो है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस Note 13 Pro+ 5G के समान हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन के 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 31,999 रुपये, 12 GB + 256 GB वेरिएंट का 33,999 रुपये और 12 GB + 512 GB का 35,999 रुपये है। इसे Fusion White, Fusion Purple और Fusion Black ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
Redmi का K70 Ultra भी जल्द लॉन्च हो सकता है। इस
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसमें 1.5k रिजॉल्यूशन के साथ TCL C8 OLED पैनल दिया जा सकता है। इसके डिजाइन में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है। टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek का आगामी Dimensity 9300 Plus दिया जा सकता है। इसकी प्राइम क्लॉक स्पीड Dimensity 9300 की तुलना में अधिक हो सकती है। इसमें गेमिंग के बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए एक अलग ग्राफिक्स चिप दिया जा सकता है। Redmi K70 Ultra में 5,500 mAh की बैटरी होने की संभावना है। इसकी बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसमें 24 GB तक RAM और 1 TB तक की स्टोरेज मिल सकती है।