Redmi Note 12 4G (रेडमी नोट 12 4जी) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह देश में लॉन्च होने वाला लेटेस्ट Note 12 सीरीज स्मार्टफोन है। इस सीरीज के 3 स्मार्टफोन भारत में पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं। इनमें शामिल हैं- Redmi Note 12 5G, Note 12 Pro 5G और Note 12 Pro+ 5G। वहीं, चीन में कंपनी ने रेडमी नोट 12 टर्बो (
Redmi Note 12 Turbo) को भी लॉन्च कर दिया है, जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। Note 12 Turbo को भारत में कब लाया जाएगा, इस बारे में शाओमी ने कुछ नहीं बताया है।
Redmi Note 12 4G की भारत में कीमत और उपलब्धता
Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। ICICI बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर कंपनी 1,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके बाद फोन की कीमत 13,999 रुपये हो जाती है। कंपनी 1,500 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट भी दे रही है।
फोन को 6GB + 128GB वैरिएंट में भी लाया गया है, जिसके दाम 16,999 रुपये हैं। इसमें भी वो ऑफर लागू हैं, जो 64GB वैरिएंट पर दिए जा रहे हैं। फोन को लूनर ब्लैक, फ्रॉस्टेड आइस ब्लू और सनराइज गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को 6 अप्रैल दोपहर 12 बजे से एमेजॉन, ऑफिशियल mi.com वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Redmi Note 12 4G के स्पेसिफिकेशंंस और फीचर्स
यह स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम स्लॉट के साथ आता है। 4G है। 5G नहीं है। Redmi Note 12 4G में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर चलता है।
फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर लगाया गया है। 128GB तक स्टोरेज इस डिवाइस में मिलता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक साइड में आयताकार मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। साथ में एलईडी फ्लैश भी है। मेन रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस Redmi Note 12 4G में मिलता है। सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें, तो फोन में ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm का ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की खूबियां हैं। राइट साइड में किनारे पर साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Redmi Note 12 4G में 5,000mAh की बैटरी है। यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को IP53 रेटिंग मिली है। इसका वजन 183.5 ग्राम है।