Xiaomi के नए Redmi K70 सीरीज स्मार्टफोन्स इस महीने चीन में लॉन्च होने वाले हैं। बीते काफी वक्त से इससे जुडी खबरें आ रही हैं और नई सीरीज के स्पेक्स और फीचर्स भी लीक रिपोर्ट में पता चले हैं। शाओमी भी अपकमिंग डिवाइस से जुड़ी जानकारियां शेयर कर रही है। अब जानेमाने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने Redmi K70E स्मार्टफोन की असल तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों से पता चलता है कि अपकमिंग रेडमी डिवाइस बेजल लेस डिजाइन के साथ आएगी यानी फ्रंट में जहां तक नजर जाएगी आपको डिस्प्ले ही दिखाई देगा।
डिजिटल चैट स्टेशन के
पोस्ट से पता चला है कि Redmi K70E में शानदार डिजाइन होगा। इसका स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो काफी स्लीक होगा। फोन में 1.5K फ्लेक्सिबल स्ट्रेट स्क्रीन होगी। यह हाई फ्रीक्वेंसी 1920Hz PWM डिमिंग की खूबियों के साथ आएगा जिसका मतलब है कि फोन का डिस्प्ले आपकी आंखों को नहीं थकाएगा और लंबे वक्त तक स्मार्टफोन इस्तेमाल किया जा सकेगा। डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की जानकारी भी दी गई है।
Redmi ने Weibo पर
कन्फर्म किया है कि Redmi K70E में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर होगा। इस फोन ने AnTuTu पर 1,526,328 पॉइंट हासिल किए हैं। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि यह फोन Xiaomi हाइपरओएस पर रन करेगा। फोन में 5,500mAh की बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी के एक पोस्ट से यह भी पता चलता है कि फोन को इस महीने के आखिर तक पेश किया जा सकता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें, तो Redmi K70E में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर हो सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि फोन में ग्लास बैक और प्लास्टिक फ्रेम होगा। इसका वजन 198 ग्राम होने का अनुमान है।