Redmi K30, RedmiBook 13 Launch Today: रेडमी के30 स्मार्टफोन को आज चीन में लॉन्च किया जाएगा, इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। Redmi K30 के अलावा रेडमी अपने नए रेडमीबुक 13 से भी पर्दा उठाएगी। इवेंट के दौरान कंपनी दो नई स्मार्ट होम डिवाइस जैसे कि रेडमी स्मार्ट स्पीकर और Redmi AC2100 वाई-फाई राउटर को भी लॉन्च करेगी। रेडमी के30 में 64 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स686 प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5जी सपोर्ट मिलेगा। यह कंपनी का पहला रेडमी फोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्र्रैगन 765 प्रोसेसर से लैस होगा।
Redmi K30 Launch Today: ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
रेडमी के30 का इवेंट भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग
रेडमी वीबो अकाउंट पर होगी।
Redmi K30 specifications (उम्मीद)
अगर हाल ही में सामने आए टीज़र को देखा जाए तो पता चलता है कि रेडमी के30 स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स686 प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस होगा। फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं। टीज़र से इस बात का भी पता चला था कि फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जाएगा, इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर हो सकता है।
Qualcomm Snapdragon Tech Summit 2019 के दौरान
Xiaomi ने घोषणा की थी कि Redmi K30 स्मार्टफोन
स्नैपड्रैगन 765 5जी प्रोसेसर से लैस होगा। नया प्रोसेसर 5जी सपोर्ट के साथ आएगा। कुछ समय पहले शाओमी ने आधिकारिक तौर पर
रेडमी के30 के 4जी वेरिएंट की भी पुष्टि कर दी है।
6.39 इंच डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले Redmi K20 के अपग्रेड वर्जन
रेडमी के30 में 6.67 इंच का डिस्प्ले और होल-पंच डिज़ाइन हो सकता है। इसके अलावा रेडमी फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
टीना पर सामने आए स्पेसिफिकेशन से पता चलता है कि रेडमी के30 के तीन रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं, 6 जीबी रैम, 8 जीबी रैम, 12 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज, 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज। Redmi K30 में फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 165.3x76.6x8.81 मिलीमीटर और वज़न 208 ग्राम हो सकता है।