Redmi K30 Pro आज चीन में एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च होने जा रहा है। Redmi K30 Pro के अलावा, शाओमी अन्य प्रोडक्ट के साथ रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन को भी पेश कर सकती है। इतना ही नहीं, नई RedmiBook 14 Ryzen एडिशन और Mi Air Purifier F1 के लॉन्च होने की भी संभावना है। कंपनी चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर अपने आधिकारिक अकाउंट के जरिए Redmi x Keith Haring एक्सेसरीज को भी टीज़ कर रही है, यह संभावित हेडफोन या फोन केस रेंज हो सकती है।
Redmi K30 Pro launch time, live stream details
रेडमी के30 प्रो लॉन्च इवेंट को कंपनी के
वीबो अकाउंट के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे ( भारत में सुबह 11.30 बजे) शुरू होगा। दोनों फोन के ग्लोबल लॉन्च के बारे में फिलहाल जानकारी साझा नहीं की गई है। याद दिला दें कि Redmi K30 को भारत में Poco X2 के रूप में लॉन्च किया गया था। अभी यह यह देखा जाना बाकी है कि कंपनी भारत में इन नए फोन को कैसे लॉन्च करना चाहेगी।
Redmi K30 Pro price, specifications (expected and teased)
पिछली रिपोर्ट में रेडमी के30 प्रो की कीमत 3,299 युआन (लगभग 35,200 रुपये) के आसपास होने की जानकारी दी हई है। हालांकि हम आपको इसपर पूरी तरह से निर्भर रहने का सुझाव नहीं देंगे। हाल ही के टीज़र बताते हैं कि Redmi K30 Pro में HDR10+ सपोर्ट वाला सुपर एमोलेड पैनल होगा। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 1200 निट्स होगी और इसमें 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करेगा। Redmi K30 Pro और रेडमी के30 प्रो जू़म एडिशन फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। इसमें तेज फाइल ट्रांसफर के लिए UFS 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा।
एक आधिकारिक टीज़र इस बात की पुष्टि भी करता है कि Redmi K30 Pro एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा फोन होगा। इसके पीछे की तरफ क्वाड सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर शामिल होगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम और डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन शामिल होगा। रेडमी प्रो ज़ूम एडिशन के कैमरा डिटेल पर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन हम इसके सेटअप पर ज्यादा ज़ूम सपोर्ट वाले टेलीफोटो सेंसर की उम्मीद करते हैं।
पिछले टीज़र्स यह भी सुझाव देते हैं कि रेडमी के30 प्रो में सबसे बड़ा वेपोर चैंबर (VC) लिक्वड कूलिंग होगा। यह 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर को स्पोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-मोड 5जी, और वाई-फाई शामिल होने की संभावना है। हाल ही में सामने आए एक लीक के अनुसार, Redmi K30 Pro दो वेरिएंट - 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। फोन को मूनलाइट व्हाइट, स्काई ब्लू, पर्पल और स्पेस ग्रे रंग के विकल्पों में पेश किया जा सकता है।
दूसरी ओर, Redmi K30 Pro Zoom Edition, 8 जीबी + 128 जीबी, 8 जीबी + 256 जीबी और 12 जीबी + 512 जीबी स्टोरेज विकल्प में आ सकता है। इसे भी रेडमी के30 प्रो के समान रंग विकल्पों में पेश किया जाना चाहिए।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि कंपनी रेडमी के30 प्रो और रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन के साथ अपनी नई रेडमीबुक 14 राइज़ेन एडिशन, मी एयर प्यूरीफायर एफ1, रेडमी एक्स कीथ हारिंग एक्सेसरीज़ भी लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन समेत अन्य सभी रेडमी प्रोडक्ट की सभी जानकारियों का खुलासा आज होने वाले लॉन्च इवेंट में किया जाएगा।