Redmi 7A आज पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। रेडमी 7ए की बिक्री दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर पर शुरू होगी। Xiaomi ने यह भी पुष्टि की है कि रेडमी 7ए को बाद में ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। Redmi 7A की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें एचडी+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 32 जीबी तक स्टोरेज, 4,000 एमएएच की बैटरी और 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर शामिल है। आइए अब आपको रेडमी 7ए की भारत में कीमत, सेल का समय, ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।
Redmi 7A की भारत में कीमत, सेल का समय और ऑफर्स
रेडमी 7ए की कीमत भारत में 5,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,199 रुपये है। फोन मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट गोल्ड रंग में मिलेगा। जैसा कि हमने आपको बताया कि रेडमी 7ए की बिक्री दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर पर शुरू होगी।
लॉन्च ऑफर के तहत, Xiaomi अपने Redmi 7A हैंडसेट के दोनों ही वेरिएंट को 200 रुपये सस्ते में बेचेगी। हैंडसेट को 5,799 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह छूट जुलाई के लिए है। फ्लिपकार्ट पर ईएमआई ट्रांजेक्शन, एक्सचेंज डिस्काउंट और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं, मी डॉट कॉम पर एक्सचेंज डिस्काउंट और जियो की ओर से अतिरिक्त 125 जीबी 4जी डेटा और 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Redmi 7A Specifications
डुअल-सिम (नैनो) आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। रेडमी 7ए में 5.45 इंच की एचडी (720x1440 पिक्सल) स्क्रीन है, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो वेरिएंट हैं- 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज। यूज़र 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर पाएंगे।
रेडमी 7ए के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX486 कैमरा है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। हैंडसेट में एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आने वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी 7ए की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।