Redmi 10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, तस्वीर और अन्य प्रमुख जानकारियां लॉन्च से पहले गलती से ब्लॉग पोस्ट के जरिए Xiaomi की ग्लोबल Mi.com वेबसाइट पर रिलीज़ हो गए थे। नया रेडमी फोन Redmi 9 का सक्सेसर होगा, जो कि पिछले साल अगस्त में ही लॉन्च किया गया था। रेडमी 10 फोन में अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में कई अपग्रेड्स के साथ आ सकता है, जिसमें होल-पंच डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल है। स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह लेटेस्ट MIUI अनुभव प्रदान करेगा।
XDA Developers की
रिपोर्ट में सबसे पहले यह जानकारी दी गई थी कि Xiaomi ने अपने ब्लॉग
पोस्ट में
Redmi 10 स्मार्टफोन का ऐलान शुक्रवार 13 अगस्त को कर दिया था। हालांकिं, कंपनी को अपनी गलती का अहसास होते ही उन्होंने इस पोस्ट को वेबसाइट से हटा दिया था। हालांकि, इसके कुछ देर बाद भी पोस्ट का
cached version वर्ज़न एक्सेस के लिए उपलब्ध था।
Redmi 10 price, availability details
ब्लॉग पोस्ट में रेडमी 10 से जुड़ी जानकारी दी गई थी, हालांकि इसमें कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी शामिल नहीं थी। लेकिन पोस्ट में यह कंफर्म था कि यह स्मार्टफोन तीन अलग-अलग रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आएगा जिसमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज उपलब्ध होगा। पोस्ट में फोन के कलर ऑप्शन की भी पुष्टि हुई थी, जिसके मुताबिक यह फोन कार्बन ग्रे, पैबल व्हाइट और सी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें क्रमश: मैट, स्मूथ और ग्लॉसी फिनिश प्राप्त होगा।
Redmi 10 specifications (leaked)
ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, डुअल-सिम रेडमी 10 एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर चलेगा। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डॉट डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक जी88 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसके साथ 6 जीबी रैम मिलेगी। पहले सामने आ चुकी
रिपोर्ट में भी मीडियाटेक प्रोसेसर का जिक्र किया गया था।
फोटो और वीडियो के लिए Redmi 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
Xiaomi इनबिल्ट स्टोरेज में दो विकल्प दे सकती है- 64 जीबी और 128 जीबी। रेडमी 10 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकत है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग और 9 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन का डायमेंशन 161.95x75.53x8.92mm और भार 181 ग्राम होगा।