Nubia Red Magic 5G गेमिंग स्मार्टफोन से पर्दा उठा लिया गया है। नूबिया ब्रांड का यह गेमिंग स्मार्टफोन 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है। रेड मैजिक 5जी आज की तारीख में इतनी ज़्यादा रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ आने वाला अकेला हैंडसेट है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इसके चार वेरिएंट हैं। सबसे प्रीमियम वेरिएंट में 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन हैकर ब्लैक, मार्स रेड और सायबर नियॉन रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
Nubia Red Magic 5G: Price and availability
नूबिया रेड मैजिक 5जी फोन के चार वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध कराए गए हैं- 8 जीबी + 128 जीबी, 12 जीबी + 128 जीबी, 12 जीबी + 256 जीबी और 16 जीबी + 256 जीबी। शुरुआती मॉडल की कीमत 3,799 चीनी युआन (करीब 40,300 रुपये) है। 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत CNY 4,099 (करीब 43,500 रुपये) है। 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को चीन में CNY 4,399 (करीब 46,700 रुपये) में बेचा जाएगा। हैंडसेट का टॉप वेरिएंट CNY 4,999 (करीब 53,000 रुपये) में बिकेगा।
Nubia Red Magic 5G को भारत में लाए जाने के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
Nubia Red Magic 5G: Specifications
डुअल-सिम रेड मैजिक 5जी एंड्रॉयड 10 पर आधारित रेड मैजिक ओएस पर चलेगा। इसमें 6.65 इंच का एमोलेड फुलएचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 144Hz अल्ट्रा-हाइ स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ स्क्रीन टच रिपोर्टिंग रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। रैम के तीन विकल्प हैं- 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी।
अब बात कैमरा सेटअप की। पिछले हिस्से पर तीन कैमरे दिए गए हैं। यहां पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। नूबिया रेड मैजिक 5जी एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है।
स्टोरेज के लिए नूबिया रेड मैजिक 5जी हैंडसेट 128 जीबी या 256 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। फोन में 5जी, वाई-फाई 6, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 55 वॉट एयर-कूल्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
स्मार्टफोन का डाइमेंशन 168.56x78x9.75 मिलीमीटर है और वज़न 218 ग्राम। हैंडसेट जियोमैगनेटिक सेंसर, जायरोस्कोप एक्सेलेरेशन सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर से लैस है।