Nubia Red Magic 3S गेमिंग स्मार्टफोन को भारत में गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया। स्मार्टफोन की बिक्री अगले हफ्ते से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस ई-कॉमर्स साइट पर पहले ही फोन के लॉन्च का टीज़र ज़ारी किया गया था। नूबिया रेड मैजिक 3एस को बीते महीने चीन में लॉन्च किया गया था। सबसे अहम खासियत की बात करें तो नूबिया का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ आता है। इसी मामले में यह अप्रैल महीने में लॉन्च किए गए अपने पुराने वेरिएंट नूबिया रेड मैजिक 3 से अलग है।
Nubia Red Magic 3S price in India, release date
नूबिया रेड मैजिक 3एस की कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन मेका सिल्वर (स्पेस ग्रे) रंग में मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि इस वेरिएंट का दाम पहले ही फ्लिपकार्ट पर
सार्वजनिक किया जा चुका है। नूबिया रेड मैजिक 3एस का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है। इसका दाम 47,999 रुपये है। यह साइबर शेड (रेड और ब्लू) कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
नूबिया रेड मैजिक 3एस की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 21 अक्टूबर से शुरू होगी। इसी दिन फ्लिपकार्ट की साइट अगली
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल शुरू होगी।
Nubia Red Magic 3S specifications
रेड मैजिक 3एस एंड्रॉयड पाई पर आधारित रेडमैजिक ओएस 2.1 पर चलता है और इसमें डुअल-सिम स्लॉट है। फोन में 6.65 इंच का फुलएचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एचडीआर एमोलेड है, इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए दो स्टोरेज वेरिएंट हैं, एक 128 जीबी और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.75 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
नूबिया के इस फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।
Nubia Red Magic 3S में लिक्विड कूलिंग है। इसमें इनबिल्ट कूलिंग फैन है। हैंडसेट का डाइमेंशन 171.7x78.5x9.65 मिलीमीटर है और वज़न 215 ग्राम।