Realme X2 Pro Sale: रियलमी एक्स2 प्रो को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया है। Realme ब्रांड के इस स्मार्टफोन में प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। रियलमी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की आज पहली सेल Flipkart पर होगी। अहम खासियतों की बात करें तो रियलमी एक्स2 प्रो स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं और इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल है। अगर आप भी Realme X2 Pro स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आइए अब आपको रियलमी एक्स2 प्रो स्मार्टफोन की भारत में कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Realme X2 Pro price in India, ऑफर्स
भारत में
रियलमी एक्स2 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 29,999 रुपये तय की गई है। वहीं, Realme X2 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, लूनर व्हाइट और नेप्ट्यून ब्लू। कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा रियलमी ब्रांड के इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी और 27 नवंबर रात 11:59 तक चलेगी।
Realme X2 Pro Master Edition को भारत में रेड ब्रिक और कांक्रिट फिनिश के साथ लॉन्च किया गया है। इसका केवल एक ही वेरिएंट उतारा गया है जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है और इस मॉडल की भारत में कीमत 34,999 रुपये है। मास्टर एडिशन की बात करें तो यह अगले महीने Christmas 2019 के आसपास बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme X2 Pro के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों की सहूलियत के लिए 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई और Jio की तरफ से 11,500 रुपये के फायदे मिलेंगे। इसके अलावा फ्लिपकार्ट कार्डलैस क्रेडिट ऑप्शन की भी सुविधा दे रही है, इसके तहत ग्राहकों को 3 और 6 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी। कंपनी अपनी आधिकारिक साइट Realme.com पर पहले 1,000 ग्राहकों के लिए 7 दिन का रिटर्न भी दे रही है।
Realme X2 Pro specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी एक्स2 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 135 हर्ट्ज है। डिस्प्ले पैनल डीसी डिमिंग 2.0 तकनीक सपोर्ट के साथ आता है।
स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.7 प्रतिशत है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम है।
Realme X2 Pro में 64 जीबी (डुअल-चैनल यूएफएस 2.1), 128 जीबी (यूएफएस 3.0) और 256 जीबी (यूएफएस 3.0) स्टोरेज है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।
Realme ब्रांड के इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 50 वॉट सुपर वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। यह टेक्नोलॉजी फोन को केवल 33 मिनट में पूरा चार्ज कर देती है। रियलमी एक्स2 प्रो की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो यह 161x75.7x8.7 मिलीमीटर और वज़न 199 ग्राम है। रियलमी एक्स2 प्रो में वैपर कूलिंग सिस्टम और हाइपरबू्स्ट 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Realme X2 Pro Camera
अब बात कैमरा सेटअप की। रियलमी एक्स2 प्रो के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे होंगे, इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 115 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फ्रंट कैमरा पोर्ट्रेट शॉट्स सपोर्ट के साथ आता है।