Realme Q3t स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Realme फोन Realme Q3s का सक्सेसर है और यह दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। लेटेस्ट Q सीरीज़ के इस फोन में स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर मौजूद है, जो कि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लैस है। रियलमी क्यू3टी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। लेटेस्ट रियलमी फोन में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसकी बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Realme Q3t price and availability
Realme Q3t फोन की कीमत CNY 2,099 (लगभग 24,300 रुपये) है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इस फोन में दो नेबुला और नाइट स्काई ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं। फिलहाल, इस फोन को खरीद के लिए Realme की चीन
वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
रियलमी क्यू3टी फोन की भारत व अन्य मार्केट में लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी फिलहाल कंपनी द्वारा नहीं दी गई है।
Realme Q3t specifications
रियलमी क्यू3टी फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144Hz रिफ्रेश रेट, 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 600 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। अक्टूबर महीने में लॉन्च हुआ
Realme Q3s फोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।
फोन में Dynamic RAM Expansion (DRE) सपोर्ट फीचर किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी क्यू3टी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
रियलमी क्यू3टी में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।