Realme Q3s स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकता है। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च डिटेल्स सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन रियलमी क्यू3एस स्मार्टफोन कथित रूप से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था, जिससे इसके भारत लॉन्च के संकेत मिलते हैं। बता दें, Realme कंपनी ने रियलमी क्यू3एस स्मार्टफोन को चीन में Realme GT Neo 2T स्मार्टफोन के साथ पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। रियलमी क्यू3एस स्मार्टफोन में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर मौजूद है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Tipster Yash (@i_hsay) ने
Realme Q3s स्मार्टफोन को BIS साइट पर मॉडल नंबर RMX3461 के साथ
स्पॉट किया था। टिप्सटर के अनुसार, यह स्मार्टफोन भारत में Realme Narzo 50 Pro 5G के रूप में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, यह साफ नहीं है कि
Realme स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल रियलमी क्यू3एस के भारत लॉन्च से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
याद दिला दें, रियलमी क्यू3एस स्मार्टफोन को चीन में पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,500 रुपये) से शुरू होती है इसमें फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। फोन के टॉप-एंड वेरिएंट में फोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता, जिसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,400 रुपये) है। इस फोन ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।
Realme Q3s specifications
रियलमी क्यू3एस फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144Hz रिफ्रेश रेट, 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 96 प्रतिशत NTSC कलर गामुट और 600 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है।
फोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है। फोन में 5जी सपोर्ट मिलता है और इसमें साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी क्यू3एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।