Vivo ने हाल ही में बाजार में Vivo Y500 Pro लॉन्च किया है, जिसकी तुलना Oppo F31 5G और Realme P4 Pro 5G से हो रही है।
Photo Credit: Vivo/Oppo/Realme
Vivo Y500 Pro vs Oppo F31 5G vs Realme P4 Pro 5G
Vivo ने हाल ही में बाजार में Vivo Y500 Pro लॉन्च किया है, जिसकी तुलना Oppo F31 5G और Realme P4 Pro 5G से हो रही है। Vivo Y500 Pro में Oppo F31 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर मिलता है। वहीं Oppo F31 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर शामिल है। जबकि Realme P4 Pro 5G ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर से लैस है। यहां हम आपको Vivo Y500 Pro, Oppo F31 5G और Realme P4 Pro 5G के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत और स्टोरेज
Vivo Y500 Pro का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 1,799 (लगभग 22,400 रुपये) और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 1,999 (लगभग 24,900 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं Oppo F31 5G का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपये में आता है। जबकि Realme P4 Pro 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।
डिस्प्ले और रेजोल्यूशन
Vivo Y500 Pro में 6.67 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं Oppo F31 5G में इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 2372×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स ब्राइटनेस है। जबकि Realme P4 Pro 5G में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×2800 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 6,500 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस है।
प्रोसेसर
Vivo Y500 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर मिलता है। वहीं Oppo F31 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट शामिल है। जबकि Realme P4 Pro 5G में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Vivo Y500 Pro एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। वहीं Oppo F31 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Color0S 15 पर काम करता है। जबकि Realme P4 Pro 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप
Vivo Y500 Pro के रियर में f/1.88 अपार्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं Oppo F31 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल पोर्टेट कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि Realme P4 Pro 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
Vivo Y500 Pro वाई-फाई 6, 5जी, ब्लूटूथ 5.4, ओटीजी, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट से लैस है। वहीं Oppo F31 5G में 5जी, ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। जबकि Realme P4 Pro 5G में ड्यूल 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और टाइप सी पोर्ट आता है।
बैटरी बैकअप
Vivo Y500 Pro की 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं Oppo F31 5G में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Realme P4 Pro 5G में 7,000mAh की बैटरी मिलती है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
GoPro लाई धांसू एक्शन कैमरा, AI गिम्बल! 8K वीडियो, लम्बी बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत