Realme Narzo 30 5G और Realme Buds Q2 की भारत में पहली सेल आज से, यूं पाएं 500 रुपये की छूट...

Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन की और Realme Buds Q2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन की सेल भारत में आज पहली बार दोपहर 12 बजे आयोजित होने जा रही है।

Realme Narzo 30 5G और Realme Buds Q2 की भारत में पहली सेल आज से, यूं पाएं 500 रुपये की छूट...
ख़ास बातें
  • Realme Narzo 30 5G में मौजूद है 6 जीबी रैम वेरिएंट
  • Realme Buds Q2 एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आता है
  • Bluetooth v5.2 के साथ आते हैं रियलमी बड्स क्यू2
विज्ञापन
Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन की और Realme Buds Q2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन की सेल भारत में आज पहली बार दोपहर 12 बजे आयोजित होने जा रही है। यह दो डिवाइस पिछले हफ्ते ही लॉन्च किए गए हैं। रियलमी नार्ज़ो 30 5जी स्मार्टफोन Realme Narzo 20 का सक्सेसर है और यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसी के साथ रियलमी बड्स क्यू2 भारत में ऐसे किफायती वायरलेस ईयरफोन्स में से एक है जो कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं।
 

Realme Narzo 30 5G price in India, availability, sale offers

Realme Narzo 30 5G की कीमत भारत में 15,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। रियलमी नार्ज़ो 30 5जी फोन दो कलर ऑप्शन में आता है, वो है रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर। Realme.com वेबसाइट पर आपको इस फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त होगा। इसके अलावा, फोन को आप Flipkart के जरिए भी खरीद सकते हैं।
 

Realme Buds Q2 price in India, availability

Realme Buds Q2 को रियलमी नार्ज़ो 30 5जी के साथ लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत भारत में 2,499 रुपये है। यह खरीद के लिए भारत में Realme.com, Amazon और चुनिंदा रिटेलर स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
 

Realme Narzo 30 5G specifications

Realme Narzo 30 5G फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो डुअल-सिम (नैनो) रियलमी नार्ज़ो 30 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 600 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 GB रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए रियलमी नार्ज़ो 30 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में साइड में माउंट किया गया फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा, फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।  कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 114 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक और 16 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है।  

फोन का डायमेंशन 162.5 x 74.8 x 8.5mm और भार 185 ग्राम है।
 

Realme Buds Q2 specifications

Realme Buds Q2 सबसे किफायती ट्रू वायरलेस ईयरफोन में से एक हैं, जो कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं। ANC के अलावा, इस ईयरफोन में Realme Link app के जरिए ऐप सपोर्ट मौजूद है, जो कि iOS और Android दोनों डिवाइस पर कम्पेटिबल होगा।

इस सुविधा के माध्यम से यूज़र्स सीधे ऐप के जरिए ईयरफोन्स की कुछ विशेष सेटिंग बदलने और कुछ पहलुओं को कंट्रोल कर सकते हैं, जिनमें टच कंट्रोल, गेमिंग मोड ऑन करने या फिर इक्वलाइज़र सेटिंग्स बदलना आदि शामिल है। इस ईयरपीस में रिफ्लेक्टिव टच-सेंसिटिव ज़ोन के साथ इम्प्रूव डिज़ाइन और बेहतर नॉइस-कैंसिलेशन के लिए इन-कैनल फीट दिया गया।

Realme Buds Q2 में लो-लेटेंसी मोड दिया गया है, जिसका रिस्पॉन्स डिले 88ms का है। इसके साथ इसमें ट्रांसपेरेसी मोड और वॉयस कॉल के लिए डुअल माइक्रोफोन नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है। इसमें 10mm के डायनेमिक ड्राइवर्स हैं और बैटरी लाइफ को लेकर दावा  किया गया है कि यह 28 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है। साथ ही यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2, SBC और AAC Bluetooth codecs सपोर्ट मौजूद है।
 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • Design / Comfort
  • Audio Quality
  • Battery Life
  • Value For Money
  • खूबियां
  • Active noise cancellation for less than Rs. 2,500

  • Excellent Realme Link app support

  • Good looks

  • Decent sound quality and battery life for the price
  • कमियां
  • Narrow, closed soundstage

  • Sounds shrill at high volumes

  • Low-latency mode not very useful
Headphone TypeIn-Ear
Microphoneहां
ConnectivityTrue Wireless Stereo (TWS)
TypeEarphones
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  2. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  3. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  4. Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  5. अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!
  6. Apple Watch के इस फीचर ने बचाई शख्स की जान, भयानक हादसे के बाद पूल में पलटी थी कार!
  7. Apple के अफोर्डेबल स्मार्टफोन SE 4 में हो सकता है डायनैमिक आइलैंड, 8 GB का RAM
  8. सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पॉलिसी से कंज्यूमर्स को ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए मिलेंगे ज्यादा ऑप्शन 
  9. Xiaomi WinPlay: Windows गेम्स अब Xiaomi टैबलेट पर, बिना इंटरनेट के भी मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस!
  10. Nu Republic ने लॉन्च किए खास महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए TWS ईयरबड्स और पावर बैंक, कीमत 799 रुपये से शुरू
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »