Realme ने भारत में अपने 5G सफर की शुरुआत पिछले साल Realme X50 Pro 5G लॉन्च के साथ की थी। वहीं, हाल ही में कंपनी ने 5जी पोर्टफॉलियो में विस्तार करते हुए Realme 8 5G, Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme X7 Max 5G आदि फोन पेश किए।
Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 20 का सक्सेसर है और यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 स्मार्टफोन को ग्लोबल लॉन्च के कुछ महीनों बाद भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। Realme ने इन दोनों ही फोन के साथ वर्चुअल इवेंट में Realme Buds Q2 और Realme Smart TV Full-HD 32 को भी लॉन्च किया है।
Flipkart की इस सेल में Motorola Razr (2019) और Razr 5G जैसे स्मार्टफोन पर भी शानदार डील्स मिलेगी। इसके अतिरिक्त Vivo V21 5G, Vivo V20 (2021) और Tecno Spark 6 Go जैसे स्मार्टफोन्स पर सेल में एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
टिप्सटर के मुताबिक, Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 स्मार्टफोन रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी नार्ज़ो 5जी और रियलमी नार्ज़ो 30 मॉडल्स दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में दस्तक देंगे वो होंगे 6 जीबी + 64 जीबी और 6 जीबी + 128 जीबी।
लॉन्चिंग का सिलसिला आज सोमवार यानी 21 जून से शुरू हो चुका है, जिसमे आज Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन को आज कंपनी भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा, कल 22 जून को Xiaomi अपने दो प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाने वाली है
Realme इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने 17 जून को ट्वीट कर Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 5G फोन व 32 इंच के Realme Smart full-HD TV के भारत में लॉन्च की जानकारी दी है। यह लॉन्च इवेंट 24 जून को दोपहर 12.30 बजे शुरू किया जाएगा।
Realme ने Realme Narzo 30A और Realme Narzo 30 Pro फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है अब इस सीरीज़ का वनीला Realme Narzo 30 स्मार्टफोन लेकर आने वाला है, जो कि 4जी और 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
Flipkart ने इस सेल के लिए HDFC Bank के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत सेल में ग्राहकों को HDFC Bank क्रेडिट कार्ड व ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 12 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
Realme Narzo 30 फोन यूएस एफसीसी वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX2156 के साथ लिस्ट हुआ है, जिसके अनुसार फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI 1.0 पर काम करेगा और इसके साथ फोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
इस समय भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 30 Pro है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। Reliance क्रांति के लिए जानी जाती है, इसलिए हैरानी नहीं होगी, यदि कंपनी अपने स्मार्टफोन को बेहद आक्रामक कीमत में लॉन्च करे।