Realme GT और Realme GT Master Edition स्मार्टफोन को बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, यह दोनों ही कंपनी के नए 5जी स्मार्टफोन हैं। Realme के दोनों फोन 120 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं और इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों फोन में मौजूद प्रमुख अंतर की बात करें, तो रियलमी जीटी 5जी कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है और यह हाई-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, दूसरी ओर रियलमी जीटी 5जी मास्टर एडिशन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी जीटी मास्टर एडिशन में एक स्पेशल वर्ज़न भी पेश किया गया है, जो कि सूटकेस जैसे बैक डिज़ाइन के साथ आता है जिसे जापानी डिज़ाइनर Naoto Fukasawa द्वारा क्राफ्ट किया गया है।
Realme GT, Realme GT Master Edition price in India, availability
Realme GT स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं, फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। यह फोन डेशिंग ब्लू और डेशिंग सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं रेसिंग यैलो कलर ऑप्शन वैगन लैदर फिनिश के साथ आता है।
वहीं, दूसरी ओर
Realme GT Master Edition स्मार्टफोन की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। रियलमी जीटी मास्टर एडिशन की प्रमुख खासियत की बात करें, तो यह सूटकेस जैसे डिज़ाइन वाले अनोखे बैक पैनल के साथ आती है, जो कि Voyager Grey कलर ऑप्शन में ही सीमित है। हालांकि, इस फोन में आपको Cosmos Blue और Luna White कलर ऑप्शन भी मिलेगा।
रियलमी जीटी की सेल भारत में 25 अगस्त से शुरू होगी, वहीं मास्टर एडिशन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी और 8 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट की सेल 26 अगस्त से शुरू होगी। वहीं, 6 जीबी वेरिएंट की सेल बाद में घोषित की जाएगी। दोनों फोन को खरीद के लिए Flipkart, Realme.com और अन्य प्रमुख रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। रियलमी ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है ताकि फोन के फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम के तहत पेश किया जा सके। इस प्रोग्राम के तहत रियलमी जीटी और रियलमी जीटी मास्टर एडिशन को आप 70 प्रतिशत भुगतान करके भी अपना बना सकते हैं।
वनीला Realme GT 5G की
कीमत चीन में CNY 2,799 (लगभग 31,400 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं, इस फोन को जून महीने में यूरोप में EUR 449 (लगभग 39,900 रुपये) की
कीमत के साथ पेश किया गया था। वहीं, दूसरी ओर Realme GT Master Edition फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की
कीमत चीन में CNY 2,399 (लगभग 27,700 रुपये) है। जबकि फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,000 रुपये) है।
Realme GT specifications
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी जीटी 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच फुल एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है। इसके अलावा स्क्रीन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल क मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
रियलमी जीटी 5जी फोन की स्टोरेज 128GB और 256GB UFS 3.1 की है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो यह फोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक से लैस है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन का डायमेंशन 158.5x73.3x8.4mm और भार 186 ग्राम है। वहीं, वैगन लैदर वर्ज़न 8.5mm मोटा है और 186.5 ग्राम भारी है।
Realme GT Master Edition specifications
डुअल-सिम (नैनो) Realme GT Master Edition फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। यह फोन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी मास्टर एडिशन फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
रियलमी जीटी मास्टर एडिशन फोन की स्टोरेज 256GB की है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो यह फोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी से लैस है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन का डायमेंशन 174 ग्राम है।