Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स को व्हाइट, ब्लू और ग्रीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है
इन स्मार्टफोन्स में 7,000 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Realme ने मंगलवार को Realme GT 8 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में Realme GT 8 और GT 8 Pro शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया गया है।
Realme GT 8 सीरीज का प्राइस, उपलब्धता
इस सीरीज के Realme GT 8 Pro के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 3,999 (लगभग 49,600 रुपये), 16 GB + 256 GB का CNY 4,299 (लगभग 53,100 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 4,499 (लगभग 55,600 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 4,699 (लगभग 58,000 रुपये) और 16 GB + 1 TB वाले वेरिएंट का CNY 5,199 (लगभग 64,300 रुपये) का है। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 2,899 (लगभग 35,900 रुपये), 16 GB + 256 GB का CNY 3,199 (लगभग 39,600 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 3,399 (लगभग 42,000 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 3,599 (लगभग 45,000 रुपये) और 16 GB + 1 TB वाले वेरिएंट का CNY 4,099 (लगभग 50,700 रुपये) का है। इनकी बिक्री चीन में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के जरिए की जा रही है। इन स्मार्टफोन्स को व्हाइट, ब्लू और ग्रीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
Realme GT 8 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
इस सीरीज के Realme GT 8 Pro में 6.79 इंच QHD+ (1,440 x 3,136 पिक्सल्स) AMOLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट, 7,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 3,200 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। डुअल-सिम वाला यह स्मार्टफोन Realme UI 7.0 पर चलता है। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में समान डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशंस हैं। Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 7,000 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है।
Realme GT 8 Pro की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में f/1.8 अपार्चर के साथ Ricoh GR एंटी-ग्लेयर प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/2.6 अपार्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए f/2.4 अपार्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Realme GT 8 का प्राइमरी कैमरा समान है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। ये दोनों स्मार्टफोन्स 30 fps पर 8K रिजॉल्यूशन के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। इनमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, Wi-Fi और NFC के विकल्प हैं। इन स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन