इस स्मार्टफोन सीरीज के Realme GT 8 में 6.6 इंच फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में लगभग 7,000 mAh की बैटरी हो सकती है
इस स्मार्टफोन में नेक्स्ट-जेनरेशन Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme की GT 8 सीरीज को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज में Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro शामिल होंगे। इन स्मार्टफोन्स के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। हाल ही में कंपनी ने Realme GT 8 Pro के रियर कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन का टीजर दिया था।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में आगामी स्मार्टफोन सीरीज के Realme GT 8 Pro का डिजाइन लीक किया है। इसमें यह स्मार्टफोन नए डिजाइन वाले स्क्वेयर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ है। इस टिप्सटर का कहना है कि यह Deco कहा जाने वाला डिजाइन है। इस इमेज में यह स्मार्टफोन व्हाइट कलर में दिख रहा है और इसमें मेटल का फ्रेम है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। हालांकि, इसमें LED फ्लैश के लिए कटआउट नहीं दिख रहा है।
Realme GT 8 Pro में दायीं ओर पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल बटन हो सकते हैं। इसमें रियर पैनल के नीचे दाएं कोने पर Realme की ब्रांडिंग है। हाल ही में Realme ने Weibo पर इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन का टीजर दिया था। इस स्मार्टफोन सीरीज को अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले एक अन्य टिप्सटर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) ने बताया था कि Realme GT 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स में 2K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। Realme GT 8 और GT 8 Pro में नेक्स्ट-जेनरेशन Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन सीरीज के Realme GT 8 में 6.6 इंच फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में लगभग 7,000 mAh की बैटरी हो सकती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। हाल ही में Realme ने 15,000 mAh की दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन पेश किया था। कंपनी ने बताया था कि यह स्मार्टफोन 50 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक उपलब्ध करा सकता है। इसमें अन्य डिवाइसेज की रिवर्स चार्जिंग को भी फीचर है। Realme का दावा है कि इस स्मार्टफोन की अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी के कारण सिंगल चार्ज में 25 मूवीज तक देखी जा सकती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।