Realme भारतीय बाजार में एक नए 5G फोन को लेकर आने वाला है। ब्रांड ने आखिरकार कंफर्म कर दिया है कि आगामी फोन को Realme C67 कहा जाएगा। रियलमी के नए 5जी फोन को देश में 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। यहां हम आपको Realme C67 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme C67 5G डिजाइन और फीचर्स
ब्रांड द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल
पोस्टर्स में खुलासा हुआ है कि
Realme C67 5G स्मार्टफोन ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। आगामी स्मार्टफोन को 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, एक ऑक्सीलरी कैमरा और एक एलईडी फ्लैश के साथ राउंड कैमरा मॉड्यूल में देखा गया है।
कंपनी ने कंफर्म किया है कि रियलमी सी67 5जी 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा और 5G सपोर्ट वाले 6nm चिपसेट से लैस होगा। यह ब्रांड का पहला सी-क्लास फोन होगा जो कि 5जी कनेक्टिविटा का सपोर्ट करेगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।
Realme C67 5G की कीमत
अफवाहों के अनुसार, Realme C67 5G की कीमत 12,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच होगी। ऐसा अनुमान है कि यह फोन 4GB, 6GB और 8GB RAM के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज का सपोर्ट करेगा।
आपको बता दें कि Realme अपने पावरफुल फ्लैगशिप फोन
Realme GT 5 Pro को कल यानी कि 7 दिसंबर चीन में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन की कथित कीमत 3,499 युआन (लगभग 41,260) है। GT 5 Pro में 6.78 इंच की कर्व्ड-एज OLED डिस्प्ले मिलेगी जो कि 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल IMX890 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। फोन में अधिकतम 24GB LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। यह फोन 5,400mAh की बैटरी से लैस होगा जो कि 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड यूआई 5 से लैस होगा।