Realme ने हाल ही में चीन में Realme 13 Pro सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। आने वाले हफ्तों में ब्रांड बाजार में Realme 13 ब्रांड वाले फोन की घोषणा कर सकता है। अक्टूबर के आखिर या नवंबर तक Realme GT 7 Pro पेश होने की उम्मीद है, जिसमें नेकस्ट जनरेशन का Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर होगा। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने पहले ही GT 7 Pro के बारे में कई जानकारी बताई हैं। आज टिपस्टर ने अपने वीबो हैंडल के जरिए स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी साझा की है।
Realme GT 7 Pro Specifications
वीबो
पोस्ट में दिखे इमोजी और स्पेसिफिकेशंस से पता चलता है कि टिपस्टर Realme GT 7 Pro का जिक्र कर रहा है। भले ही उन्होंने साफ तौर नाम का खुलासा नहीं किया है। पोस्ट से सुझाव मिलता है कि Realme GT 7 Pro में बिल्कुल नई BOE X2 डिस्प्लेन होगी, जो चारों ओर माइक्रो-कर्व्ड ऐजेस के बावजूद फ्लैट दिखती है। आपको बता दें कि
Realme GT 5 Pro जो बीते साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था, उसमें BOE X1 डिस्प्ले थी। टिप्सटर ने कहा कि डिस्प्ले के स्टैंडर्ड को कस्टमाइज किया जा सकता है और Realme डिस्प्ले का ऐड करने के लिए एक अलग ब्रांडिंग का इस्तेमाल कर सकता है।
टिपस्टर ने साफ किया है कि Realme GT 7 Pro की डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन का सपोर्ट करेगी, उसने डिस्प्ले साइज का खुलासा नहीं किया। हालांकि, यह देखते हुए कि BOE X2 काफी हद तक BOE X1 का एडवांस वर्जन होगा, Realme GT 7 Pro का डिस्प्ले साइज GT 5 Pro के समान 6.78 इंच हो सकता है।
Realme GT 7 Pro में Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर होगा। ऐसा लग रहा है कि स्मार्टफोन के सबसे टॉप वर्जन में 16GB RAM और 1TB स्टोरेज होगी। लीक में सटीक बैटरी साइज का पता नहीं चला है, लेकिन इसमें साफ किया गया है कि इसमें 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ हाई कैपेसिटी वाली सिलिकॉन बैटरी होगी। टिपस्टर ने पहले सुझाव दिया है कि इसमें 6,000mAh+ की बैटरी मिल सकती है। इस पर कोई साफ नहीं है कि स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा या नहीं। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्मार्टफोन के वर्तमान इंजीनियरिंग प्रोटोटाइप पर वायरलेस चार्जिंग फीचर एक्टिव नहीं की जा सकती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme GT 7 Pro के रियर में LYT-600 3X पेरिस्कोप लेंस शामिल हो सकता है, लेकिन इसमें टेलीफोटो मैक्रो लेंस की कमी हो सकती है। इसी सोर्स की पिछले लीक में दावा किया गया था कि स्मार्टफोन 10x हाइब्रिड जूम और 120x डिजिटल जूम का सपोर्ट करेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता है। GT 7 Pro में IP68/69 रेटिंग मिलेगी, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होगी। सिक्योरिटी के लिए इसमें सिंगल पॉइंट अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।