• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • Realme C2, InFocus Vision 3, iVoomi i2 Lite, Micromax Evok Dual Note: 7,000 रुपये से कम में दो रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन

Realme C2, InFocus Vision 3, iVoomi i2 Lite, Micromax Evok Dual Note: 7,000 रुपये से कम में दो रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन

7,000 रुपये से कम के बजट में दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारा आज का यह लेख खास आप लोगों के लिए है।

Realme C2, InFocus Vision 3, iVoomi i2 Lite, Micromax Evok Dual Note: 7,000 रुपये से कम में दो रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन

Realme C2, InFocus Vision 3, iVoomi i2 Lite, Micromax Evok Dual Note: 7,000 रुपये से कम में दो रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन

ख़ास बातें
  • Micromax Evok Dual Note में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है
  • Realme C2 की कीमत 5,999 रुपये से शुरू
  • मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट से लैस है iVoomi i2 Lite
विज्ञापन
7,000 रुपये से कम के बजट में दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारा आज का यह लेख खास आप लोगों के लिए है। मार्केट में ढेरों मोबाइल फोन होने की वजह से कंफ्यूज़न होना आम बात है। हम अपने लेख द्वारा आपको इस विषय में जानकारी मुहैया कराएंगे कि भारतीय मार्केट में कौन-कौन से ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जो डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं और आपको इस प्राइस सेगमेंट में आसानी से मिल जाएंगे। 7,000 रुपये से कम में आपको भारतीय बाजार में Realme, iVoomi, Micromax और InFocus जैसे ब्रांड के फोन मिल जाएंगे। हम साफ कर दें कि ये केवल स्मार्टफोन की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है। आइए अब आपको इन हैंडसेट के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
 

Realme C2

चीनी कंपनी Realme ने इस साल अप्रैल में Realme C2 को लॉन्च किया था। नया हैंडसेट डायमंड कट डिज़ाइन के साथ आता है जिसे लेज़र कट टेक्नोलॉजी और थ्री-लेयर पेंटजॉब के ज़रिए बनाया गया है। Realme C2 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें 19.5:9 डिस्प्ले पैनल है।

भारत में रियलमी सी2 की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 7,999 रुपये है। फोन डायमंड ब्लू और डायमंड ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। हैंडसेट की पहली सेल 15 मई को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। स्मार्टफोन को Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

Realme C2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर की बात करें तो डुअल सिम (नैनो) वाला यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलता है। इसमें 6.1 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। हैंडसेट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 2 जीबी और 3 जीबी।

Realme C2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। सेल्फी के लिए हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी कैमरा एआई से लैस है जिससे बेहतर सेल्फी लेने में मदद मिलती है। हैंडसेट एआई फेस अनलॉक से लैस है।

Realme C2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और डाइमेंशन 154.3x73.7x8.5 मिलीमीटर।
 

InFocus Vision 3

इनफोकस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के इस हैंडसेट की अहम खासियतों की बात करें तो यह डुअल कैमरा सेटअप, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला फुलविज़न डिस्प्ले और 4000 एमएएच की बैटरी से लैस है। इनफोकस विज़न 3 हैंडसेट को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब अमेज़न (Amazon) पर इसका 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,440 रुपये में उपलब्ध है।

InFocus Vision 3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल सिम वाले इस फोन में 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस ऑनसेल डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और इसपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटीके6737एच क्वाड-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 2 जीबी रैम दिए गए हैं।

इनफोकस विज़न 3 में पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे हैं। 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जो 120 डिग्री वाइड एंगल वाला लेंस है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएए हेडफोन जैक शामिल हैं।

Vision 3 में 4000 एमएएच की बैटरी है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
 

iVoomi i2 Lite

आईवूमी ने पिछले साल भारत में iVoomi i2 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में एचडी+ 'फुल व्यू' डिस्प्ले है और यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। iVoomi i2 Lite को भारत में 6,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, यह फोन अब भी इसी कीमत पर फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

iVoomi i2 Lite के स्पेसिफिकेशन और फीचर की बात करें तो डुअल सिम वाले iVoomi i2 Lite में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। दोनों ही सेंसर सॉफ्ट फ्लैश से लैस हैं। स्मार्टफोन में फोर-पीस स्लिम लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

iVoomi ने अपने आईवूमी आई2 लाइट में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और पी-सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में रियर हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है। यह 2ए फास्ट चार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 148.4x71.8x9.2 मिलीमीटर है।
 

Micromax Evok Dual Note

माइक्रोमैक्स इवोक डुअल नोट स्मार्टफोन की अहम खासियत की बात करें तो इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में सेल्फी फ्लैश भी है। माइक्रोमैक्स इवोक डुअल नोट को भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया था। लेकिन अब इसका 3 जीबी रैम वेरिएंट 5,999 रुपये में तो वहीं इसका 4 जीबी रैम वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 6,799 रुपये में उपलब्ध है।

Micromax Evok Dual Note के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल सिम वाले इस फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट के साथ 3 जीबी या 4 जीबी रैम का विकल्प है। डुअल रियर कैमरा सेटअप 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। इनमें से एक सोनी आईएमएक्स258 सेंसर है। इसके साथ डुअल टोन एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। माइक्रोमैक्स इवोक डुअल नोट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सॉफ्ट सेल्फी फ्लैश, 78.4 वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है।

इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। और ज़रूरत पड़ने पर Micromax Evok Dual Note में 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ओटीजी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में 260 घंटे तक की स्टैंडबाय टाइम और 11 घंटे तक की टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कंपनी ने मेटल बैककवर के बारे में भी बताया है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Beautiful design
  • Up-to-date software
  • Very good battery life
  • कमियां
  • Below-average cameras
  • Weak performance
डिस्प्ले6.10 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी22
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम2 जीबी
स्टोरेज16 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9.0 Pie
रिज़ॉल्यूशन720x1560 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Sturdy construction
  • Good battery life
  • Priced well
  • कमियां
  • Weak cameras
  • Heats up under load
  • Sluggish fingerprint sensor
डिस्प्ले5.70 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक एमटी6737एच
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम2 जीबी
स्टोरेज16 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.0
रिज़ॉल्यूशन720x1440 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Dual 4G VoLTE
  • Decent battery life
  • कमियां
  • Poor cameras
  • Hybrid dual-SIM slot
डिस्प्ले5.45 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक एमटीके6739
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम2 जीबी
स्टोरेज16 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1
रिज़ॉल्यूशन720x1440 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.50 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक एमटी6750वी
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता3000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.0
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. 1,000 से ज्यादा क्रिप्टो ATM के साथ ऑस्ट्रेलिया बना तीसरा सबसे बड़ा नेटवर्क, जानें पहले दो कौन?
  2. Mahindra XUV 3XO: एक लीटर में इतने किलोमीटर चलेगी महिंद्रा की अपकमिंग SUV, परफॉर्मेंस भी की गई टीज
  3. Poco जल्द लॉन्च कर सकती है M6 4G, सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुई लिस्टिंग
  4. सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के फाउंडर Changpeng Zhao को हो सकती है 3 वर्ष की जेल
  5. PUBG प्लेयर्स को याद आने वाले हैं पुराने दिन! इस दिन आ रहा आइकॉनिक Erangel Classic मैप
  6. Apple के iPhone 15 को Flipkart पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका, जानें प्राइस
  7. iPhone यूजर्स को मिला WhatsApp का जबरदस्त सेफ्टी फीचर, यहां है इसे सेटअप करने का तरीका
  8. Firefox की Hero Lectro ने Rs 61,999 रुपये में लॉन्च की Muv-e इलेक्ट्रिक बाइक, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  9. Nokia स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने लॉन्‍च किया HMD Vibe फोन, जानें फीचर्स, कीमत
  10. Hyundai और Kia अगले साल लाएगी पहली भारत में तैयार इलेक्ट्रिक कार
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »