Realme 8i, Realme 8s और Realme Pad को भारत में आज 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। जहां दो नए फोन मौजूदा Realme 8 सीरीज़ का हिस्सा बनेंगे, वहीं रियलमी पैड कंपनी का पहला टैबलेट होने जा रहा है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह तीनों ही डिवाइस मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस होंगे। रियलमी 8आई और रियलमी 8एस स्मार्टफोन में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन आएगा। रियलमी 8आई, रियलमी 8एस और रियलमी पैड के अलावा, रियलमी पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को भी पेश करने वाली है, जिनके नाम Cobble और Pocket होंगे।
Realme 8i, Realme 8s, Realme Pad India launch event livestream details
Realme 8i ,
Realme 8s और
Realme Pad को भारत में आज दोपहर 12.30 बजे
लॉन्च किया जाएगा। वर्चुअल लॉन्च इवेंट का लाइवस्ट्रीम Realme के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। इसके अलावा आप रियलमी इवेंट का लाइवस्ट्रीम नीचे इम्बेड वीडियो में भी देख सकते हैं।
Realme 8i, Realme 8s, Realme Pad price in India (expected)
Realme 8i की भारतीय कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि, टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने हाल ही में
ट्वीट करके जानकारी दी है कि यूरोप में इस फोन की कीमत EUR 199 (लगभग 17,300 रुपये) होगी, ये कीमत फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की होगी। वहीं, फोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत EUR 219 (लगभग 19,100 रुपये) होगी। भारतीय कीमत भी इसके आसपास हो सकती है।
खबरों की मानें, तो Realme 8s की कीमत भारत में 15,990 रुपये से शुरू होगी। वहीं दूसरी तरफ
टिप्सटर मुकुल शर्मा के अनुसार Realme Pad की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये होगी, जो कि फोन के 4G+Wi-Fi वेरिएंट की कीमत हो सकती है।
नए रियलमी फोन और टैबलेट के साथ रियलमी
Realme Cobble और
Pocket स्पीकर भी लॉन्च करने वाली है, जिसे मई महीने में मलेशिया में
लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत क्रमश: MYR 99 (लगभग 1800 रुपये) और MYR 97 (लगभग 1700 रुपये) है।
Realme 8i specifications (expected)
रियलमी 8आई फोन को लेकर
कंफर्म किया गया है कि यह 6.6 इंच डिस्प्ले से लैस होगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 18 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट दिया जाएगा। साथ ही यह फोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच डिज़ाइन दिया जाएगा। हाल ही के टीज़र में कंफर्म किया है कि आगामी Realme 8i फोन में मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6 जीबी तक रैम मौजूद होगी। फोन में रियलमी का डायनमिक रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो कि 5 जीबी एडिशनल मैमोरी प्रदान करेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, इसके साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे मिल सकते हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है।
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन स्पेस ब्लैक और स्पेस कलर में दस्तक देगा।
Realme 8s specifications (expected)
रियलमी 8एस फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ लैस होगा, जिसकी पुष्टि खुद कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए की थी। इसके साथ फोन में 8 जीबी तक रैम और 13 जीबी का डायनमिक रैम एक्सपेंशन मिल सकता है। फोटो और वीडियो के लिए रियलमी 8एस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा, फोन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ का होगा। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ कंपनी का 33 वॉट डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
Realme Pad specifications (expected)
Flipkart के टीज़र
पेज के मुताबिक, Realme Pad में 10.4 इंच फुल-स्क्रीन WUXGA+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2,000x1,200 पिक्सल और 82.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होगा। टैबलेट मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, इसमें 7,100 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता। टीज़र पेज पर रियलमी पैड दो कैमरा के साथ देखा जा सकता है, एक फ्रंट में और एक बैक में। पुरानी लीक के अनुसार टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा रियर और फ्रंट में मौजूद होगा।