Realme 8 सीरीज़ के भारत लॉन्च को हाल ही में रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ द्वारा टीज़ किया गया था, जिसमें न केवल इसके भारत लॉन्च की जानकारी मिली थी बल्कि यह भी संकेत मिला था कि आगामी फोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। वहीं, अब सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट में कथित रूप से एक तस्वीर साझा की गई है जिसमें आप बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को देख सकते हैं। सलमान खान की इस तस्वीर में आप उनके हाथों में एक स्मार्टफोन देख सकते हैं, जो कि इससे पहले सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि सलमान खान के हाथ में जो फोन है वो रियलमी 8 हो सकता है।
91mobiles की लेटेस्ट
रिपोर्ट में एक तस्वीर को पोस्ट किया गया है, इस तस्वीर में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को एक कभी न देखा गया स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हुए देखा गया है। जैसे कि सभी जानते हैं सलमान खान Realme स्मार्टफोन्स के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इससे पहले वो Realme 6 सीरीज़ और Realme 7 सीरीज़ का भी प्रचार कर चुके हैं। वहीं अब जब कंपनी द्वारा Realme 8 के आगमन का इशारा दे दिया गया है, तभी यह तस्वीर सामने आई है। ऐसे में अटकलें लगाई गई हैं कि उनके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला यह फोन Realme 8 सीरीज़ का ही कोई फोन हो सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि शाइनिंग रियर पैनल व अनोखे नए कैमरा लेआउट के साथ यह Realme 8 Pro स्मार्टफोन हो सकता है। फोन के बैक पैनल पर “Dare to Leap” टैगलाइन भी लिखी देखी जा सकती है।
हाल ही में Realme CEO माधव सेठ ने एक
ट्वीट पोस्ट किया है, जिससे संकेत मिला कि आगामी Realme 8 सीरीज़ में 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। ट्वीट के साथ पोस्ट की गई तस्वीर में एक आउटलाइन देखी जा सकती है, जो साफतौर पर क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल की झलक देती है।
पिछले साल, Realme फोन मॉडल नंबर RMX3092 के साथ गीकबेंच लिस्टिंग में
लिस्ट हुआ था। टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर कहा है कि यह मॉडल नंबर Realme 8 से जुड़ा हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम के साथ आएगा। यह फोन एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर पर काम करेगा।
गौरतलब है कि रियलमी 8 सीरीज़ Realme 7 सीरीज़ का ही अपग्रेड वर्ज़न होगी। रियलमी 7 सीरीज़ को पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था, जिसमें दो स्मार्टफोन शामिल थे Realme 7 Pro और Realme 7। हालांकि, बाद में इस लाइनअप में दो अन्य फोन जुड़े जिनके नाम थे Realme 7i और Realme 7 5G।