Realme 6i फोन 17 मार्च को लॉन्च होगा। Realme ने अपने म्यांमार फेसबुक पेज पर इस फोन के लॉन्च का ऐलान कर दिया है। आधिकारिक घोषणा से पहले रियलमी 6आई को थाइलैंड और अमेरिकी सर्टिफिकेशन साइट पर करीब महीने भर पहले लिस्ट किया गया था। हाल ही में यह फोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर भी लिस्ट हुआ था। रियलमी 6आई फोन गीकबेंच पर RMX2040 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। कंपनी के पुराने रिकॉर्ड को देखें, तो उम्मीद है कि यह फोन Realme 6 का ही कमजोर वर्ज़न होगा, जो भारत में पिछले हफ्ते Realme 6 Pro के साथ लॉन्च हुआ था।
Realme म्यांमार के आधिकारिक फेसबुक
पेज ने अपनी कवर फोटो अपडेट करते हुए
Realme 6i के लॉन्च की तारीख का खुलासा किया है। इस संबंध में जानकारी सबसे पहले टेक्नोलॉजी ब्लॉग
IndiaShopps द्वारा दी गई। कवर फोटो में देखा जा सकता है कि यह लॉन्च इवेंट 17 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इस तस्वीर के अनुसार नए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर भी हो सकता है।
बीते महीने मीडियाटेक ने हीलियो जी80 प्रोसेसर लॉन्च किया था। यह कंपनी का लेटेस्ट गेमिंग और ग्राफिक्स फोकस्ड ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसमें हाइपरइंजन टेक्नोलॉजी भी है। इसमें 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और eMMC5.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
फेसबुक पेज से रियलमी 6आई में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की पुष्टि हुई है। यह 10 वॉट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की तुलना में 38 प्रतिशत फास्ट चार्जिंग रिजल्ट देगी। इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा। बता दें कि
Realme 5i को माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ मार्केट में उतारा गया था। एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में फोन का क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिला, जिसमें रियलमी 6आई का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है।
हाल की गीकबेंच लिस्टिंग पर विश्वास करें तो रियलमी 6आई 4 जीबी रैम से लैस होगा और आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। यह स्मार्टफोन RMX2040 मॉडल नंबर के साथ बेंचमार्क साइट पर लिस्ट हुआ था, जो इससे पहले अमेरिका की एफसीसी साइट पर भी लिस्ट हुआ था।
FCC लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी। इसके अलावा फोन का डाइमेंशन 164.4x75.4x9.0 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम होगा।
हालांकि, रियलमी ने यह साफ नहीं किया कि रियलमी 6आई सिर्फ म्यांमार में लॉन्च होगा। या फिर इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लाया जाएगा।