Realme 6i को लेकर खबर है कि यह स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कहा जा रहा है कि यह Realme 6s का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा जो कि मई में यूरोप में लॉन्च किया गया था। याद दिला दें, कंपनी ने रियलमी 6आई स्मार्टफोन को मार्च में म्यांमार में लॉन्च किया था और फिर बाद में भारत में Realme Narzo 10 को इसके रीब्रांडेड वर्ज़न के तौर पर लॉन्च किया गया। यह स्मार्टफोन रियलमी 6आई के तौर पर बाद में यूरोप में लॉन्च किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी 6आई की तस्वीर एक ऑफलाइन स्टोर के बाहर देखने को मिली है, जिसमें इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई थी। पोस्टर में दिया गया फोन का डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन Realme 6s स्मार्टफोन की तरह ही है।
यह जानकारी
OnPhones द्वारा दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कथित
Realme 6i के पोस्टर में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल कैमरे की जानकारी दी गई है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसकी जानकारी पोस्टर में दी गई है। गौर करने वाली बात यह है कि
Realme 6s स्मार्टफोन यूरोपीय मार्केट में खरीद के लिए
उपलब्ध है और यह स्मार्टफोन भी कुछ इसी तरह के स्पेसिफिकेशन से लैस है।
जैसा कि हमने बताया रियलमी 6आई स्मार्टफोन मार्च में म्यांमार में
लॉन्च किया गया था, जो कि हूबहू
Realme Narzo 10 की तरह ही है, जिसे भारत में मई में
पेश किया गया।
Realme 6s price
रियलमी 6एस की कीमत यूरोप में EUR 199 (करीब 16,800 रुपये) है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले एक मात्र वेरिेएंट का है। हम उम्मीद करते हैं कि रियलमी 6एस के रीब्रांडेड वर्ज़न की कीमत भारत में यूरोपीय मार्केट से कम होगी, जैसा हमेशा से होता आया है। एक बार फिर स्पष्ट कर दें, भारत में जल्द ही रियलमी 6आई को रियलमी 6एस के रीब्रांडेड वर्ज़न के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
Realme 6s specifications
डुअल-सिम रियलमी 6एस एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) एलसीडी होल-पंच डिस्प्ले है, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ। फोन में 2.05 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो जी90टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना भी संभव है। इस फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Realme 6s चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। Realme के इस फोन में आगे की तरफ एक मात्र 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
स्मार्टफोन की बैटरी 4,300 एमएएच की है। यह 30 वॉट फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, एनएफसी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। Realme 6s को 162.1x74.8x8.9 मिलीमीटर डाइमेंशन और 191 ग्राम वज़न के साथ लिस्ट किया गया है।