Realme 6 और Realme 6 Pro की भारत में कीमत लीक हो गई है। रियलमी की नई सीरीज़ को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जाना है और अब लॉन्च से पहले ही एक रिपोर्ट ने इसकी कीमत का खुलासा किया है। खबर है कि रियलमी 6 सीरीज भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च होगी। कंपनी ने कुछ टीज़र्स के जरिए आगामी रियलमी फोन के कुछ मुख्य फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। यह पुष्टी हो चुकी है कि फोन में होल-पंच डिस्प्ले होगा। इसके साथ ही रियलमी 6 सीरीज में 20x ज़ूम और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा।
Realme 6 Pro, Realme 6 price in India (rumoured)
रियलमी 6 की भारत में कीमत 9,999 रुपये से शुरू होगी। वहीं, दूसरी ओर रियलमी 6 प्रो के बेसिक वेरिएंट की भारत में कीमत 13,999 रुपये होगी। इस वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज होगी। खबर की जानकारी एक भारतीय ब्लॉग Unbiased Blog के जरिए मिली है।
रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो
Realme 6 और
Realme 6 Pro की शुरुआती कीमत पिछले साल लॉन्च हुए Realme 5 और Realme 5 Pro की लॉन्च कीमत के समान है। हालांकि, रियलमी 5 प्रो अभी मार्केट में कम से कम 11,999 रुपये और रियलमी 5 फोन 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है।
कीमतों का दावा करने के अलावा रिपोर्ट ने रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो का एक रेंडर (ग्राफिक्स द्वारा बनी तस्वीर) भी साझा किया है। हालांकि इस रेंडर से मिली जानकारी हमें पहले ही
फ्लिपकार्ट और
Realme.com पर पोस्ट हुए आधिकारिक रेंडर से मिल चुकी है। इस रेंडर से इस बात का खुलासा जरूर होता है कि हमें यह फोन हरे और बैंगनी रंग के विकल्पों में देखने को मिल सकता है।
Realme 6 Pro, Realme 6 specifications (Expected)
अभी तक सामने आए आधिकारिक टीज़र्स से ये पुष्टी हो चुकी है कि Realme 6 और Realme 6 Pro में 90Hz फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा। दोनों ही फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएंगे। जहां रियलमी 6 सिंगल सेल्फी कैमरा के साथ आएगा, वहीं रियलमी 6 प्रो में डुअल सेल्फी कैमरा होगा। रियलमी 6 में मीडियाटेक हीलियो जी90 चिपसेट और रियलमी 6 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट दिए जाने की अफवाह है। इशके अलावा खबर है कि रियलमी 6 प्रो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा और इसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल होगा।