Realme अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Realme 11 को 10 मई को चीन में लॉन्च करने जा रही है। उसी समय सीरीज के भारत में लॉन्च होने की संभावना बताई गई है। सीरीज में पेश किए जाने वाले स्मार्टफोन्स की अधिकारिक पुष्टि अभी कंपनी की ओर से होना बाकी है। लेकिन इस सीरीज के बारे में Realme 11 Pro+ 5G इन दिनों चर्चा में है। साथ ही कंपनी Narzo N53 फोन भी लॉन्च करेगी, ऐसा कहा जा रहा है। Realme 11 सीरीज को लेकर अब एक और लीक सामने आया है।
Realme 11 सीरीज के बारे में लेटेस्ट अपडेट कहता है कि अगले महीने भारत में यह स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च हो सकती है। सीरीज में Realme 11, Realme 11 Pro, और Realme 11 Pro+ को लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी Realme Narzo N53 को भी लॉन्च कर सकती है। अब इनके कलर वेरिएंट्स और स्टोरेज के बारे में भी यहां कुछ जानकारी सामने निकल कर आई है। Pricebaba की एक
रिपोर्ट के अनुसार, Realme 11 Pro मॉडल्स में तीन स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। जिसमें 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज, और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है।
Realme 11 Pro+ के लिए कहा गया है कि इसमें एक ऑप्शन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ होगा जबकि दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ होगा। फोन के कलर ऑप्शन भी यहां बताए गए हैं जिसमें एस्ट्रल ब्लैक, ओएसिस ग्रीन और सनराइज बीज कलर शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा यहां कंपनी के अपकमिंग हैंडसेट Narzo N53 के बारे में भी कहा गया है कि यह फोन अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है।
Narzo N53 के बारे में भी यहां स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स बताए गए हैं। यह फोन 4जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज, और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह फोन फीदर ब्लैक और फीदर गोल्ड में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी यहां बताई गई है जो कि अनुमानित रूप से 13 हजार रूपये के करीब हो सकती है।