Realme चीनी बाजार में 10 मई को अपनी Realme 11 सीरीज लॉन्च करने वाली है। हालांकि, पेश किए जाने वाले स्मार्टफोन्स की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स से साफ होता है कि सीरीज में कई स्मार्टफोन मिलेंगे, जिनमें Realme 11 Pro और Realme 11 5G मॉडल के साथ हाई-एंड Realme 11 Pro+ 5G शामिल हैं। आइए Realme 11 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं। Realme ने एक नया टीजर जारी किया है जो टॉप ऑफ द लाइन फोन के डिजाइन और कैमरा फीचर्स से लैस है। टीजर के अनुसार, Realme 11 Pro+ 5G में कैमरा अपग्रेड मिलेगा। Realme 11 Pro+ 5G के आधिकारिक लॉन्च से पहले इसके डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस और अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं।
Realme 11 Pro+ 5G में फॉक्स लेदर बैक मिलेगा। Realme 11 Pro+ 5G के लेटेस्ट टीजर से पता चलता है कि स्मार्टफोन के रियर में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें गोल्ड और ब्लैक शेड्स में ड्यूल टोन डिजाइन
मिलेगा। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। हालांकि अन्य दो सेंसर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। कैमरा मॉड्यूल के टॉप पर एक एलईडी फ्लैश भी दी गई है।
स्मार्टफोन के डिजाइन के लिए Realme ने GUCCI के पूर्व डिजाइनर मैटियो मेनोटो के साथ साझेदारी की है। फोन में एक कर्व्ड रियर और फ्रेम दिया गया है, जिसमें सनराइज सिटी बेज फॉक्स लेदर बैक पैनल दिया गया है। रियर पैनल में सोने और चांदी की सिलाई के साथ एक वर्टिकल स्ट्रिप है। साथ ही फोन के फ्रेम में गोल्ड कलर है। फोन के दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिया गया है। वहीं सिम ट्रे, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल नीचे की ओर दिए गए हैं।
Realme 11 Pro+ के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Realme 11 Pro+ में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन Dimensity 7-सीरीज प्रोसेसर पर काम करेगा। इस फोन में 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। Realme 11 Pro+ के साथ रियलमी द्वारा Realme 11 Pro और Realme 11 लॉन्च करने की संभावना है। यह देखा जाना बाकी है कि ये स्मार्टफोन्स किस प्रकार के फीचर्स से लैस होंगे। इन तीनों स्मार्टफोन्स को 10 मई को चीन में लॉन्च किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।