चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme जल्द ही भारत में Realme 11 5G को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को ताइवान में पेश किया गया था। इसमें 6.72 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ है।
टिप्सटर Abhishek Yadav ने एक ट्वीट में बताया है कि इसे अगले सप्ताह देश में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6100+ SoC दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर चलता है। इसमें 8 GB का RAM और 128 GB की स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का Samsung HM6 प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। Realme 11 5G की 5,000 mAh की बैटरी 67 चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
पिछले महीने
Realme ने C51 स्मार्टफोन को सिंगल RAM और स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 33 W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन को ताइवान में लॉन्च किया गया है। यह जल्द ही भारत में भी लाया जा सकता है। इसके 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस TWD 3,990 (लगभग 10,400 रुपये) का है। इसे कार्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
यह स्मार्टफोन
कंपनी के ताइवान में ऑफिशियल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा। Realme ने इसे अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च करने के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसमें 6.7 इंच HD (720 x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट और 180 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। इसके हुड के नीचे ऑक्टाकोर Unisoc T612 SoC दिया गया है। इसमें 4 GB का RAM और 64 GB की इनबिल्ट स्टोरेज है। इसके RAM को बिना इस्तेमाल वाली स्टोरेज से 4 GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसकी डुअल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपार्चर के साथ है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Display,
Realme,
Taiwan,
Market,
Design,
Sensor,
Launch,
Battery,
Processor,
China,
Tweet,
Demand,
Xiaomi,
Price