Oppo के सब ब्रांड रियलमी ने अपने पहले स्मार्टफोन Realme 1 के लिए कलरओएस 5.2 अपडेट को जारी कर दिया है। तकरीबन एक माह पहले कंपनी द्वारा चुनिंदा यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट का एक्सेस दिया गया था। ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए Realme 1 के लिए अपडेट को रोल आउट किया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अपडेट को बैच बनाकर जारी किया गया है, ऐसे में उम्मीद है कि सभी यूजर्स तक अपडेट पहुंचने में समय लग सकता है।
Realme के मुताबिक, कंपनी का उद्देश्य है कि जनवरी 2019 के पहले सप्ताह तक अपडेट सभी यूजर्स तक पहुंच जाए। कंपनी के
आधिकारिक फोरम पर मौजूद पोस्ट में रियलमी ने कहा कि यदि यूजर्स अपडेट का इंतजार नहीं कर सकते तो वह वेबसाइट से अपडेट पैकेज को डाउनलोड कर कंपनी द्वारा साझा किए
निर्देशों को पढ़ने के बाद अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट का बिल्ड नंबर CPH1861EX_11.A.27 है।
ऑफिशियल चेंजलॉग के मुताबिक, ColorOS 5.2 अपडेट के साथ ब्यूटी और विविड मोड इंप्रूव होगा। नए अपडेट के इंस्टॉल होने के बाद
Realme 1 यूजर्स तस्वीरों पर ऑथर वॉटरमार्क को जोड़ सकेंगे। साथ ही दिसंबर सिक्योरिटी पैच भी दिया जा रहा है। फ्रंट कैमरे के लिए बोकेह मोड की क्वालिटी को ऑप्टिमाइज़, कई मोड के लिए ऑनगोइंग नोटिफिकेशन और यूलो स्टेटस बार ब्लिंकिंग को बंद करना, ये तीनों ही फीचर्स बीटा वर्जन में उपलब्ध थे। लेकिन अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर्स स्टेबल अपडेट में मौजूद हैं या नहीं।
Realme पहले ही इस बात का खुलासा कर चुकी है कि कंपनी कलरओएस 5.2 अपडेट को Realme 2 स्मार्टफोन के लिए भी जारी करेगी। लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि अपडेट को दिसंबर माह के अंत तक जारी किया जाएगा या फिर नहीं। कंपनी ने फिलहाल अभी इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि आखिर Realme C1 को अपडेट कब तक दिया जाएगा। कुछ समय पूर्व कंपनी ने
वादा किया था कि अगले साल की पहली या फिर दूसरी तिमाही तक सभी Realme स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिल जाएगा।