चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Poco अपने X5 5G को 14 मार्च को भारत में लॉन्च करेगी। इसकी बिक्री Flipkart के जरिए की जाएगी। इसे तीन कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसे पिछले महीने चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 695 SoC दिया गया है।
Poco ने ट्विटर पर X5 5G के लॉन्च के बारे में एक
टीजर शेयर किया है। इसके 8 GB RAM +256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में 289 डॉलर (लगभग 24,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था। भारत में इसका प्राइस 20,000 रुपये से कम होने की संभावना है।
Poco X5 5G के स्पेसिफिकेशंस
यह Android 12-बेस्ड MIUI 13 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच AMOLED फुल HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए एक होल-पंच कटआउट दिया गया है। इसमें Snapdragon 695 SoC 8GB LPDDR4X RAM के साथ है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का एक सेंसर है। सेल्फी के लिए भी 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह 256 GB तक UFS2.2 स्टोरेज की पेशकश करता है। इसके साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
पिछले महीने कंपनी ने Poco C55 को भारत में लॉन्च किया था। सी-सीरीज के तहत आने वाला Poco का यह
स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 SoC पर काम करता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 6.71 इंच का HD + डिस्प्ले दिया गया है। पोको सी55 में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह 4जी कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है। Poco C55 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये और 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की 10,999 रुपये है। इस फोन में f/1.8 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, 4जी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और माइक्रो USB पोर्ट है।