Poco M2 आज भारत में लॉन्च होने वाला है। Xiaomi के स्वतंत्र ब्रांड पोको इंडिया अपने सोशल मीडिया चैनलों के जरिए इस लॉन्च की मेजबानी कर रहा है। नए पोको फोन को वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच वाले डिस्प्ले और 6 जीबी रैम के साथ टीज़ किया जा चुका है। पोको एम2 अपने प्रो वेरिएंट Poco M2 Pro की तरह ही फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन वाले पैनल के साथ आएगा। पोको इंडिया के साथ ही Flipkart ने देश में पोको एम2 की उपलब्धता को टीज़ किया है। नए स्मार्टफोन को जुलाई में लॉन्च हुए Poco M2 Pro के टोन-डाउन वर्ज़न के रूप में लॉन्च किया जाएगा।
Poco M2 launch in India livestream details
पोको एम2 लॉन्च आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। यह कार्यक्रम Poco इंडिया के
फेसबुक और
यूट्यूब अकाउंट के जरिए लाइव दिखाया जाएगा। आप इसे नीचे दिए गए वीडियो के जरिए भी लाइव भी देख सकते हैं। बेशक, आप Poco M2 लॉन्च के बारे में जानकारी पाने के लिए Gadgets 360 के साथ बने रह सकते हैं।
Poco M2 price in India (Expected)
यूं तो पोको एम2 की कीमत की घोषणा इसके लॉन्च के समय की जाएगी, लेकिन फिर भी, फोन की कीमत
पोको एम2 प्रो की तुलना में कम होने की संभावना है. जो कि भारत में
13,999 रुपये से शुरू होती है। फ्लिपकार्ट ने यह भी
सुझाव दिया है कि फोन अपने लॉन्च के तुरंत बाद से ऑनलाइन मार्केटप्लेस के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Poco M2 specifications (Expected)
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, पोको एम2 को वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच वाले
फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। हाल ही के टीज़र के अनुसार, स्मार्टफोन कम से कम 6 जीबी रैम के साथ आएगा और इसमें
5,000mAh की बैटरी होगी। आप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की भी उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा, Poco M2 में एलईडी फ्लैश के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। कैमरा सेटअप के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एल्गोरिदम से लैस आने संभावना है। इसके अलावा, फोन के पीछे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।