Poco आज यानी कि 9 मई को ग्लोबल मार्केट में Poco F5 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में दो मॉडल Poco F5 और Poco F5 Pro शामिल होंगे। ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है, जिसमें पता चला कि
Poco F5 में Qualcomm Snapdragon 7+ दिया जाएगा। यहां हम आपको Poco F5 और
Poco F5 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Poco F5 सीरीज: लाइव स्ट्रीम और लॉन्च टाइमलाइन
Poco F5 सीरीज लॉन्च इवेंट आज 5:30 बजे शेड्यूल किया गया है। इच्छुक यूजर्स लाइव इवेंट को कंपनी के
ट्विटर और
यूट्यूब चैनल से देख सकते हैं।
Poco F5 के स्पेसिफिकेशंस: स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Poco F5 में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। Poco का दावा है कि Snapdragon 7+ Gen 2 एक सबसे ज्यादा पावरफुल Snapdragon 7-सीरीज स्मार्टफोन प्रोसेसर है। Poco F5 में OIS टेक्नोलॉजी के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
Poco F5 Pro के स्पेसिफिकेशंस: अफवाहों से पता चला है कि
Poco F5 Pro, Redmi K60 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस होगा। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दी जाएगी।
Poco F5 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 8 मेगापिकस्ल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो Poco F5 Pro में 5500 mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।