Poco F6 स्मार्टफोन को इस साल लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले साल मई में आए
Poco F5 5G का सक्सेसर होगा। रिपोर्टों में दावा किया जा चुका है कि Poco F6 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए
Redmi Turbo 3 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। यह हैंडसेट पिछले कुछ हफ्तों में कई सर्टिफिकेशन साइटों पर भी दिखाई दिया है। अब कथित Poco F6 को एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है। नए पोको फोन में 6.7-इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 1.5K OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग वाली 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।
गीकबेंच पर मॉडल नंबर 24069PC21G वाला एक पोको फोन देखा गया है, जिसे Poco F6 कहा जा रहा है। इस फोन ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 1,884 और 4,799 पॉइंट्स हासिल किए हैं। लिस्टिंग से पता चलता है कि यह हैंडसेट 12GB रैम को सपोर्ट करेगा और Android 14 पर बेस्ड हाइपरओएस के साथ आएगा।
Poco F6 के मॉडल नंबर में 'G' इसके ग्लोबल वेरिएंट का संकेत हो सकता है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम चिपसेट से पावर्ड होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.01GHz है। यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC होने की उम्मीद है, जिसे एड्रेनो 735 GPU के साथ जोड़ा जा सकता है।
एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Poco F6 में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX920 सेंसर हो सकता है। उसके साथ 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 सेंसर दिया जाएगा, जोकि एक अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। यह फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के प्रोटेक्शन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है।
Poco F6 को मॉडल नंबर 24069PC21I के साथ ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की लिस्टिंग में भी देखा जा चुका है, जो इसके बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने का संकेत है। क्योंकि यह Redmi Turbo 3 का रीब्रैंड वर्जन हो सकता है, इसलिए इसमें डिजाइन के लेवल पर ज्यादा बदलाव ना दिखें।