Poco M2 और Poco C3 की कीमतों में 1,500 रुपये तक की कटौती, जानें नए दाम

Poco M2 की कीमत में अधिकतम 1,500 रुपये की कटौती हुई है। वहीं, Poco C3 की कीमत 500 रुपये कम की गई है।

Poco M2 और Poco C3 की कीमतों में 1,500 रुपये तक की कटौती, जानें नए दाम

Poco M2 को अब 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है

ख़ास बातें
  • Poco M2 के बेस वेरिएंट में 500 और टॉप वेरिएंट में 1,500 रुपये की कटौती
  • Poco C3 की कीमत भी हुई 500 रुपये कम
  • दोनों फोन नई कीमतों के साथ Flipkart पर हुए लिस्ट
विज्ञापन
Poco M2 और Poco C3 भारत में सस्ता हो गए हैं। पोक एम2 के बेस वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद इसे अब इसे 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन के 128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट में 1,500 रुपये की कटौती की गई है और अब आप इसे 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं। जहां एक ओर Poco M2 के दोनों वेरिएंट की कीमतों घटाई गई है, वहीं, Poco C3 के केवल टॉप मॉडल में मामूली संसोधन हुआ है।
 

Poco M2, Poco C3 price in India, availability

पोको एम2 भारत में दो वेरिएंट्स में आता है, पहला 6 जीबी + 64 जीबी और दूसरा 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट। इसके 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 9,999 रुपये हो गई है, जो पहले की कीमत से 1,000 रुपये कम है। वहीं, Poco M2 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 10,999 रुपये हो गई है, जो 12,499 रुपये की पुरानी कीमत से पूरे 1,500 रुपये कम है।

दूसरी ओर, Poco C3 भारत में 3 जीबी + 32 जीबी और 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट में आता है। हालांकि कटौती इसके टॉप-एंड वेरिएंट में हुई है। यह कटौती 500 रुपये की है। यानी ग्राहक अब इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट को 8,999 रुपये के बजाय 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Flipkart ने Poco M2 और Poco C3 दोनों फोन को कटौती के बाद की नई कीमतों के साथ लिस्ट कर दिया है।

 

Poco M2 specifications

डुअल-सिम (नैनो) पोको एम2, एंड्रॉयड 10 पर आधारित पोको के MIUI स्किन पर चलता है और इसे जल्द ही MIUI 12 दिया जाएगा। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। Poco M2 मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट पर काम करता है, जो माली जी52 जीपीयू और 6 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ आता है।

Poco M2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ एक 8-मेगापिक्सल सेंसर, मैक्रो लेंस के साथ एक 5-मेगापिक्सेल सेंसर और अंत में एक 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट में, आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। फ्रंट कैमरा सेंसर वाटरड्रॉप नॉच में रखा गया है।

स्टोरेज के लिए पोको एम2 में 128 जीबी स्पेस मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, डुअल वीओएलटीई सपोर्ट, 4जी, ब्लूटूथ 5.0, आईआर ब्लास्टर, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। पोको एम2 के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। Poco M2 में 5,000 एमएएच बैटरी शामिल है और अधिकतम चार्जिंग सपोर्ट 18 वॉट मिलता है। फोन स्प्लैश प्रतिरोध के लिए P2i कोटिंग के साथ आता है।
 

Poco C3 specifications

डुअल-सिम पोको सी3 MIUI 12 for Poco पर चलेगा जो एंड्रॉयड 10 पर आधारित है। इस फोन में भी 6.53 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी तक है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Poco C3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, एफ/2.2 अपर्चर के साथ। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

पोको सी3 की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.53 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो जी80
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Decent build quality
  • Very good battery life
  • कमियां
  • Weak overall performance
  • Average cameras
  • A bit bulky
  • 4GB variant isn’t great value
डिस्प्ले6.53 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो जी35
फ्रंट कैमराहां
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसAndroid
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy A36 5G, Galaxy A56 5G इस कीमत में साथ भारत में खरीदने के लिए हुए उपलब्ध, जानें लॉन्च ऑफर्स
  2. स्कूलों में स्मार्टफोन पर पूरी तरह बैन सही नहीं! कोर्ट ने जारी की गाइडलाइन्स
  3. Blinkit की 10 मिनट में एंबुलेंस की सर्विस ने बचाया मरीज का जीवन
  4. बच्चों के डाटा प्राइवेसी को लेकर यूके कर रहा TikTok और Reddit की जांच
  5. OnePlus Red Rush Days Sale: OnePlus 13, OnePlus 12 से लेकर वॉच और ईयरबड पर 10 हजार तक डिस्काउंट
  6. Google कर्मचारियों को 60 घंटे काम करने की सलाह, को-फाउंडर ने बताई ये वजह
  7. स्पेस में फंसी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की इस महीने होगी वापसी, NASA कर रही तैयारी
  8. Samsung का तगड़ा एक्सचेंज प्रोग्राम! Galaxy S25 Ultra खरीदने पर Rs 15 हजार तक का लॉयल्टी बोनस
  9. Xiaomi ने शुरू की SU7 Ultra की बिक्री, 350 की टॉप स्पीड, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. MWC 2025: AI कनेक्ट Honor यूजर्स को देगा बिना केबल के iPhone में फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »