Poco M2 स्मार्टफोन को कथित रूप से भारत में MIUI 12 ग्लोबल स्टेबल अपडेट मिलना शुरू हो गया है, जिसकी जानकारी यूज़र्स द्वारा दी गई है। ह अपडेट दिसंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आया है। इस लेटेस्ट अपडेट का वर्ज़न नंबर MIUI 12.0.1.0.QJRINXM है। Poco के अन्य स्मार्टफोन को पहले ही MIUI 12 अपडेट मिल चुका है, जिसमें Poco X2, Poco M2 Pro और Poco F1 स्मार्टफोन शामिल हैं। पोको एम2 यूज़र्स को सुझाव दिया गया है कि वह इस अपडेट को प्राप्त करते ही डाउनलोड करें। यदि आप पोको एम2 यूज़र हैं और आपको अब-तक इस अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है, तो आप अपडेट को सेटिंग्स में जाकर मैनुअली भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यूज़र्स ट्विटर के माध्यम से स्क्रीन साझा करते हुए जानकारी दी कि भारत में
Poco M2 स्मार्टफोन के लिए MIUI 12 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इस अपडेट का साइज़ 504 एमबी है और इसका वर्ज़न नंबर MIUI 12.0.1.0.QJRINXM है। यह अपडेट पोको एम2 स्मार्टफोन के लिए ऑप्टिमाइज़ सिस्टम स्टेबिल्टी और सिस्टम लैग को कम करने जैसी सुविधाएं लेकर आया है। यूज़र्स को सुझाव दिया गया है कि वह नए MIUI 12 अपडेट को मजबूत वाई-फाई कनेक्शन में डाउनलोड करें और यह भी सुनिश्चित करें कि उनकी बैटरी फुल चार्ज हो। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह भी बताया गया है कि इस अपडेट को इंस्टॉल करने से पहले अपने फोन का डेटा बैकअप लेना न भूलें।
MIUI 12 के साथ शाओमी एक नया यूआई एक्सपीरियंस
लेकर आया है, जिसमें बेहतक सिस्टम-वाइड एनिमेशन और विजुअलाइज़ेशन आदि शामिल हैं। इसके अलावा इसमें अल्ट्रा-बैटरी सेवर मोड दिया गया है, जो कि फोन के स्टैंडबाय टाइम को बढ़ाता है और पावर कंसम्पशन को कम करता है। इसमें ऐप ड्रावर को भी पेश किया गया है, जो कि ऐप्स को कैटेगरी के अनुसार सॉर्ट करता है और इसके साथ एंबिएंट लाइट के अनुसार स्क्रीन ब्राइटनेस को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करने की क्षमता भी जुड़ी हुई है। डार्क मोड तो सिस्टम-वाइड इम्प्रूव किया गया है, जिसमें सिस्टम ऐप्स के साथ-साथ थर्ड पार्टी ऐप को भी कवर किया गया है।
इस फोन को सितंबर में
लॉन्च किया गया था, उस वक्त कंपनी ने वादा किया था कि पोको एम2 फोन में जल्द ही MIUI 12 अपडेट ज़ारी किया जाएगा। पोको एम2 दो कॉन्फिगरेशन में आता है 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 64 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल। यह वेरिएंट वर्तमान में
फ्लिपकार्ट पर क्रमश: 9,999 रुपये और 10,999 रुपये के साथ लिस्ट है।