Oppo Reno 3 Pro, Reno 2, Reno 2F और Oppo A9 2020 ओप्पो के उन स्मार्टफोन्स में से हैं, जिनकी भारत में कीमत बढ़ गई है। कीमतों में यह बदलाव मोबाइल फोन पर बढ़े हुए GST स्लैब के आज से लागू होने के बाद हुए हैं। याद दिला दें कि भारत सरकार ने मोबाइल फोन पर लगने वाले जीएसटी की दर को 12 प्रतिशत से बढ़ा कर 18 प्रतिशत कर दिया है और इसकी घोषणा सरकार ने पिछले महीने कर दी थी। यह दर आज यानी 1 अप्रैल से लागू हो चुकी है। ओप्पो की तरह ही, Xiaomi ने भी आज अपने Mi और Redmi ब्रांड के स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। Poco ने भी नई GST रेट के हिसाब से Poco X2 की कीमत बढ़ा दी है।
Oppo Reno 3 Pro का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जो पिछले महीने 29,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, अब 31,990 रुपये से शुरू होगा। इसी तरह भारत में
Oppo Reno 2 की कीमत को भी 36,990 रुपये से बढ़ा कर 38,990 रुपये तक दी गई है। ओप्पो Reno 2Z की कीमत भी 27,490 से बढ़ कर 25,990 रुपये और
ओप्पो रेनो 2एफ की कीमत 21,990 रुपये से बढ़ कर 23,490 रुपये हो गई है।
रेनो सीरीज के अलावा,
ओप्पो ने अपने अन्य स्मार्टफोन की कीमतों में भी बदलाव किए हैं।
Oppo A1k, जो कि कंपनी का सबसे किफायती फोन है, अब 500 रुपये महंगा यानी 7,490 रुपये से बढ़ कर 7,990 रुपये हो गया है। इसी प्रकार
Oppo A5s की कीमत भी 8,490 के बजाय अब 8,990 होगी। यह कीमत इसके 2 जीबी रैम वेरिएंट की होगी। वहीं, इसका 3 जीबी रैम वेरिएंट 8,990 रुपये से बढ़ कर 9,990 हो गया है। ओप्पो ए5एस का 4 जीबी रैम मॉडल 10,990 से बढ़ कर 11,990 रुपये हो गया है
भारत में
ओप्पो ए5 2020 के 3 जीबी रैम वाले बेस वेरिएंट की कीमत 11,490 के बजाय 12,490 रुपये हो गई है, जबकि इसके 4 जीबी रैम मॉडल की कीमत 12,990, रुपये से बढ़ कर 13,990 रुपये और 6 जीबी रैम विकल्प की कीमत भी 1,000 बढ़ कर 15,990 रुपये हो गई है।
आपको
Oppo A31 (2020) की कीमत 1,000 रुपये बढ़ कर 12,490 रुपये हो गई है।
Oppo K1 की कीमत में भी 1,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। फोन की कीमत 14,990 रुपये से 15,990 रुपये हो गई है। इसी तरह ओप्पो ए9 2020 के 4 जीबी रैम और 8 जीबी रैम की कीमत में भी 1,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 15,990 रुपये और 18,490 रुपये हो गई है। आखिर में Oppo F15 आता है, जिसकी कीमत को 19,990 रुपये से बढ़ा कर 21,990 रुपये कर दिया गया है।