नवंबर के आखिर में Vivo और Oppo के दो स्मार्टफोन सीरीज,
Oppo Reno 13 और Vivo S20 को लॉन्च किया गया। दोनों सीरीज दो मॉडल्स के साथ आती है, जिनमें स्टैंडर्ड मॉडल के साथ एक Pro मॉडल शामिल हैं। Oppo Reno 13 Pro और Vivo S20 Pro दोनों फोन अपनी कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन्स देने का दावा करते हैं। दोनों फोन की यूएसपी इनका पतला और हल्का डिजाइन है। हालांकि, स्पेक्स सीट में दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। ऐसे में हम Oppo Reno 13 Pro और Vivo S20 Pro के बीच सभी अंतर समझाने के लिए आपके लिए एक डिटेल्ड कंपेरिजन लेकर आए हैं। तो बिना देर किए शुरू करते हैं।
Design, Display
Oppo Reno 13 Pro में ग्लास बैक और एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है और इसकी मोटाई 7.6mm है, जबकि दूसरी ओर Vivo V20 Pro में प्लास्टिक बिल्ड मिलता है, लेकिन 7.43mm मोटाई के साथ फोन Oppo मॉडल से थोड़ा और पतला है।
Reno 13 Pro में 6.83-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। वहीं, Vivo S20 Pro में 6.67-इंच 1.5K Q10 OLED पैनल दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 nits का पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है।
Performance, Software
Oppo Reno 13 Pro में MediaTek Dimensity 8350 SoC दिया गया है, जिसके साथ 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है, जबकि S20 Pro में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट शामिल है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ओप्पो और वीवो दोनों फोन Android 15 पर बेस्ड क्रमश: ColorOS 15 और OriginOS 5 पर रन करते हैं।
Camera
Oppo Reno 13 Pro के कैमरा सेटअप में 3.5x ऑप्टिकल जूम और अल्ट्रावाइड कैपेसिटी के साथ एक 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल की तीसरा सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo S20 Pro में भी ट्रिपल कैमरा है, जिसमें मेन लेंस 50-मेगापिक्सल Sony IMX921 सेंसर है। दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है और तीसरा कैमरा 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप शूटर है। फोन में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Battery
Oppo Reno 13 Pro में 5800mAh बैटरी मिलती है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, Vivo S20 Pro में 5500mAh बैटरी पैक मिलता है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। Vivo फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद नहीं है।
Pricing
Oppo Reno 13 Pro के बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) है और टॉप-एंड 16GB+1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,499 (लगभग 52,000 रुपये) है।
वहीं, Vivo S20 Pro के 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत भी Reno 13 Pro के समान CNY 3,399 है। यह मॉडल 16GB + 256GB और 16GB + 512GB वेरिएंट में भी आता है।