Oppo ने आधिकारिक तौर पर Reno 13 सीरीज़ का भारत में लॉन्च कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने भारतीय मार्केट के लिए लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। सीरीज में Reno 13 और Reno 13 Pro शामिल हैं जो कि अपर मिड रेंज स्मार्टफोन्स होंगे। डिवाइसेज में आकर्षक डिज़ाइन के साथ धांसू फीचर्स बताए जा रहे हैं। आइए जानते हैं भारत में कैसे होंगे ये स्मार्टफोन्स।
Oppo Reno 13 Series India Launch DateOppo Reno 13 सीरीज का लॉन्च आखिरकार कंफर्म हो गया है। स्मार्टफोन सीरीज में भारत में 9 जनवरी को लॉन्च होगी। लॉन्च का समय भारतीय समयानुसार सायं 5 बजे होगा। Reno 13 और
Reno 13 Pro मॉडल्स सीरीज में देखने को मिलेंगे।
कंपनी ने इसके लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म
Flipkart पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। यानी खरीद के लिए फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।
Reno 13 और Reno 13 Pro को लेकर हाल ही में एक लीक सामने आया था जिसमें कहा गया था कि फोन दो स्टोरेज कंफिग्रेशन में उपलब्ध होंगे। बेस मॉडल 8GB RAM + 128GB या 256GB स्टोरेज में आ सकता है। वहीं, प्रो मॉडल के लिए कहा गया है कि यह 12GB RAM +256GB या 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है।
Oppo Reno 13 5G फोन Ivory White और Luminous Blue कलर्स में आ सकता है। जबकि प्रो मॉडल के कलर वेरिएंट्स के बारे में कहा गया है कि यह Mist Lavendar और Graphite Gray शेड में आ सकता है। फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। अब देखना होगा कि लॉन्च के समय ये फोन मार्केट में कितनी हलचल मचाने में कामयाब होते हैं।