Oppo Reno 13 5G और
Reno 13 Pro 5G को गुरुवार, 9 जनवरी को भारत में लॉन्च किया गया। लेटेस्ट Reno स्मार्टफोन मॉडल्स MediaTek Dimensity 8350 SoC पर काम करते हैं और इनमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। दोनों हैंडसेट्स में 50-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा सेंसर है, लेकिन लेंस मॉडल में अंतर है। दोनों Android 15-बेस्ड ColorOS 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स रन करते हैं। इनमें SignalBoost X1 चिप शामिल है, जो बेहतर नेटवर्क कवरेज के लिए डिजाइन किया गया है। यहां हम आपको इनकी कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रहे हैं।
Oppo Reno 13 5G, Reno 13 Pro 5G price in India, availability
Oppo Reno 13 5G को देश में दो कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 37,999, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। वहीं, Reno 13 Pro 5G की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है, जिसमें 12GB + 256GB बेस वेरिएंट आता है। इसका एक 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन भी है, जो 54,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।
Oppo Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G को Flipkart और Oppo के ई-स्टोर पर 11 जनवरी दोपहर 12 बजे से
उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo Reno 13 5G specifications
Oppo Reno 13 में 6.59-इंच का 1.5K फ्लैट OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2760 × 1256 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200nits तक पीक ब्राइटनेस लेवल और 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग शामिल है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन Mali-G615 MC6 GPU के साथ 3.35GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8350 4nm चिपसेट से लैस आता है, जिसे 8GB तक LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
फोन Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Reno 13 5G में f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (Sony IMX882 सेंसर) और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का 112º अल्ट्रा-वाइड कैमरा (Sony IMX355 सेंसर) दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (Samsung JN5 सेंसर) दिया गया है। फोन IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है।
फोन Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, Beidou, GPS और USB Type-C पोर्ट से लैस है। इसमें 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी दी गई है। फोन की लंबाई 157.90mm, चौड़ाई 74.73mm, मोटाई 7.24mm और वजन 181 ग्राम है।
Oppo Reno 13 Pro specifications
Oppo Reno 13 Pro में 6.83-इंच का 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2800 x 1272 पिक्सल है और पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200nits तक पीक ब्राइटनेस लेवल और 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन Mali-G615 MC6 GPU के साथ 3.35GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8350 4nm प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Reno 13 Pro 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (Sony IMX890 सेंसर), f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का 112º अल्ट्रा-वाइड कैमरा (Sony IMX355 सेंसर) और f/2.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल 3.5X पेरिस्कोप कैमरा (Samsung JN5 सेंसर) दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (Samsung JN5 सेंसर) दिया गया है।
Reno 13 Pro 5G Android 15-बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है। Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, QZSS और USB Type-C पोर्ट से लैस फोन 80W SuperVOOC वायर्ड और 50W AIRVOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है। इसकी लंबाई 162.73mm, चौड़ाई 76.55mm, मोटाई 7.55mm और वजन 197 ग्राम है।