Oppo दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर्स में शामिल हो चुकी है। अपने स्मार्टफोन डिवाइसेज में दमदार कैमरा देने के चलते भी कंपनी अपनी अलग पहचान बना चुकी है। बीते दिन Oppo ने लंदन में एक प्रेस इवेंट आयोजित किया था, जिसमें कंपनी ने कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं। कंपनी अपनी हालिया लॉन्च हुई Reno 12 स्मार्टफोन सीरीज को इसी महीने ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करेगी। इसके अलावा Oppo Find X स्मार्टफोन सीरीज के बारे में भी स्मार्टफोन मेकर ने एक बड़ी घोषणा की है।
Oppo Reno 12 स्मार्टफोन सीरीज का ग्लोबल लॉन्च कंपनी ने अधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। जीएसएम एरेना की
रिपोर्ट के अनुसार, 5 जून को लंदन में हुए एक प्रेस इवेंट में ओप्पो ने कहा है कि वह 2024 के अंत तक विश्व भर के 5 करोड़ यूजर्स तक AI फीचर्स पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है। पिछले महीने Oppo Reno 12 सीरीज चीन में लॉन्च की गई थी। और अब कंपनी इसे जून के अंत में ग्लोबल मार्केट में पेश करने जा रही है।
सीरीज में Oppo Reno 12 और
Oppo Reno 12 Pro को पेश किया गया था। Oppo Reno 12 में Dimensity 8250 चिपसेट आता है, जबकि Oppo Reno 12 Pro में Dimensity 9200+ चिपसेट आता है। अब देखना होगा कि ग्लोबल वर्जन में कंपनी इन्हीं स्पेसिफिकेशंस को कैरी करेगी, या फिर कुछ और पेश करेगी। कयास है कि ग्लोबल मार्केट में भी दो मॉडल्स ही उतारे जाएंगे।
Oppo Find X सीरीज के लिए भी यहां बड़ी घोषणा की गई है। सीरीज में
Oppo Find X5 तक के स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए थे। लेकिन उसके बाद चीन में लॉन्च हुए
Oppo Find X6 और
X7 को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में नहीं उतारा। अब कहा गया है कि X सीरीज फिर से ग्लोबल मार्केट में लौटेगी। इस सीरीज में अगला एडिशन Find X8 होने वाला है।
Oppo Find X8 के बारे में अभी तक कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनके मुताबिक फोन में Dimensity 9400 चिपसेट दिया जा सकता है, जिसका लॉन्च होना अभी बाकी है। Dimensity 9400 अक्टूबर में पेश हो सकता है। इसी सीरीज का टॉप वेरिएंट Oppo Find X8 Ultra फोन Snapdragon 8 Gen 4 के साथ लॉन्च हो सकता है जो कि 2025 की पहली तिमाही तक मार्केट में दस्तक दे सकता है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी न्यूज के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।